Bangladeshi Fan beaten: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट के पहले दिन हंगामा हो गया। स्टेडियम में टाइगर बनकर पहुंचे बांग्लादेशी फैन की जमकर धुनाई हो गई। इसके बाद इस फैन को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। रॉबी टाइगर नाम से मशहूर ये शख्स बांग्लादेश क्रिकेट टीम का जबरा फैन है और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हर मैच में स्टेडियम पहुंचता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर टेस्ट में भी रॉबी टाइगर अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचा था। और बांग्लादेश का झंडा लहराते हुए नारे लगा रहा था। तभी कुछ स्थानीय फैंस से उसकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान उसकी जमकर धुनाई हो गई और वो बेहोश हो गया।
Bangladeshi fan Tiger Roby was beaten by some people.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2024
- The Kanpur police took him to the hospital. pic.twitter.com/F3ZwKqvarM
स्टेडियम में तैनात पुलिसकर्मियों को जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी, उन्होंने बांग्लादेशी फैन को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई और फिर तकलीफ ज्यादा देख नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
👿कानपुर वालो से पंगा 👹
— Ajay Bijarniya (@BijarniyaAjay) September 27, 2024
Bangladeshi cricket team's Super Fan
" Tiger Roby" beaten up by Kanpur Crowd
Crowd claims he abused our star cricketer Md. Siraj during Test match at Green Park Stadium #KanpurTest
हम बदला ज़रूर लेते है चाहे पाकिस्तान हो या बांग्लादेश #INDvsBAN pic.twitter.com/8GyYRC5X7h
Bangladeshi Super Fan named Tiger Roby was bitten by the indian mob, which shows India is not safe for the cricket fan anymore. @ICC should look into this! It goes against the cricketing spirit! This is not how you treat supporters from other countries!#INDvsBAN pic.twitter.com/LcR33aXp4G
— Aushes Rahman (@AushesR) September 27, 2024
पुलिसकर्मियों द्वारा रॉबी को स्टेडियम से बाहर निकालने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। इस दौरान रॉबी ने कहा, लोगों ने मेरे पेट और पीठ में लात मारी। मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, पुलिस ने रॉबी द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया है।