England vs Pakistan 3rd Test live score: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन, इंग्लैंड का ये दांव काम नहीं आया और 118 रन पर ही उसके 6 विकेट गिर गए थे। हालांकि, इसके बाद विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने मोर्चा संभाला और 119 गेंद में 91 रन की पारी खेल इंग्लैंड को 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने गस एटकिंसन के साथ 7वें विकेट के लिए 107 रन की अहम साझेदारी कर इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई। एटकिंसन ने भी 39 रन की पारी खेली।
फिलहाल, इंग्लैंड के 8 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर 244 रन है। रेहान अहमद और जैक लीच क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के गिरे सभी आठों विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं। साजिद खान ने 4, नौमान अली ने 3 और जाहिद महमूद को 1 सफलता मिली है। बेन डकेट ने भी 52 रन की पारी खेली है। साजिद ने जो रूट, ओली पोप, हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स के विकेट हासिल किए हैं। पिछले टेस्ट में भी साजिद ही पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे थे।
इस टेस्ट में इंग्लैंड तीन स्पिनर के साथ खेल रहा है। शोएब बशीर, जैक लीच के अलावा लेग स्पिनर रेहान अहमद को भी प्लेइंग-11 में जगह मिली है। मैथ्यू पॉट्स और बायडन कार्स नहीं खेल रहे हैं।
पाकिस्तान की टीम भी इस टेस्ट में तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ खेल रही। साजिद खान, नौमान अली के अलावा जाहिद महमूद को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। रावलपिंडी में विकेट स्पिन गेंदबाजों को मदद करेगा। पिछले टेस्ट में भी पाकिस्तान ने ऐसा ही विकेट रखा था और जीत हासिल की थी और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: 1 सईम अयूब, 2 अब्दुल्ला शफीक, 3 शान मसूद (कप्तान), 4 कामरान गुलाम, 5 सऊद शकील, 6 मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 7 सलमान आगा, 8 आमेर जमाल, 9 साजिद खान, 10 नोमान अली, 11 जाहिद महमूद।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: 1 जैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ओली पोप, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रुक, 6 बेन स्टोक्स (कप्तान), 7 जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), 8 गस एटकिंसन, 9 रेहान अहमद, 10 जैक लीच, 11 शोएब बशीर।