Harmanpreet Kaur fined: मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फाइन भरना पड़ा। हरमनप्रीत को अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के चलते उनकी मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया।
यह घटना लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में घटी, जब मुंबई इंडियंस को धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) की वजह से 20वें ओवर में केवल तीन फील्डर ही 30-गज सर्कल के बाहर रखने की अनुमति मिली। इस फैसले से नाराज होकर हरमनप्रीत कौर अंपायर अजितेश अर्गल से बहस करने लगीं।
Harmanpreet Kaur is a great player, but her aggressive reaction today was unnecessary#WPL2025pic.twitter.com/1Z8OyxGj9k
— Vaibhav yadav (@AsTs62487) March 7, 2025
हरमनप्रीत और एक्लेस्टोन के बीच नोकझोंक
मैच के दौरान हरमनप्रीत कौर और यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन के बीच भी तीखी बहस देखने को मिली। यह विवाद इतना बढ़ गया कि स्क्वायर लेग अंपायर एन जननी और यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा को बीच-बचाव करना पड़ा।
महिला प्रीमियर लीग (WPL) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'हरमनप्रीत कौर को WPL कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है और उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह घटना गुरुवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में हुई। हरमनप्रीत कौर ने आर्टिकल 2.8 के तहत लेवल 1 अपराध को स्वीकार किया, जोकि मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से संबंधित है। लेवल 1 के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।'
मुंबई इंडियंस ने आसानी से जीता मैच
इस विवाद के बावजूद मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। मुंबई ने 151 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वैसे, कप्तान हरमनप्रीत का मैच में बल्ला भी खामोश रहा। वो 4 रन ही बना सकीं। हेली मैथ्यूज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 68 रन बनाए। नैट-स्किवर ब्रंट ने भी 23 गेंदों में 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। इससे पहले, यूपी वॉरियर्स की जॉर्जिया वोल ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए थे।
मुंबई की एमेलिया केर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए, जो WPL 2025 का पहला फिफर (पांच विकेट हॉल) रहा।