Harry Brook record: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 280 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए एक बार फिर हैरी ब्रूक संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने 91 गेंद में शतक ठोका। ब्रूक का ये 8वां टेस्ट शतक है।
हैरी ब्रूक का ये शतक ऐसे समय आया, जब इंग्लैंड ने 26 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इस नाजुक मौके पर भी ब्रूक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और अपना 8वां शतक ठोका। ब्रूक ने इस शतक के साथ ही डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वो विदेश में पहली 16पारियों में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर बन गए। ब्रूक का ये घर के बाहर 7वां शतक है। वहीं, ब्रैडमैन ने विदेश में खेली अपनी पहली 16 पारियों में 6 शतक ठोके थे।
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) December 6, 2024
विदेश में पहली 16 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा शतक
हैरी ब्रूक- 7
डॉन ब्रैडमैन-6
केन बेरिंगटन-6
नील हार्वे-6
ब्रूक ने 8 में से 7 शतक विदेश में ठोके
हैरी ब्रूक ने कुल 8 में से 3 शतक न्यूजीलैंड और 4 पाकिस्तान ने जड़े हैं। उन्होंने बस एक बार घर में 100 रन का आंकड़ा पार किया है। इतना ही नहीं, इस शतक के साथ ही ब्रूक ने 2024 में टेस्ट में 1 हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया है। जो रूट, यशस्वी जायसवाल और बेन डकेट के बाद ब्रूक इस साल हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले चौथे बैटर हैं। उन्होंने इस साल 60 से अधिक की औसत से अबतक 1040 से अधिक रन बनाए हैं। जो रूट 1364 रन के साथ लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
जो रूट ने वेलिंग्टन टेस्ट में ओली पोप के साथ 5वें विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी की। पोप 66 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ब्रूक ने 115 गेंद में 123 रन की पारी खेली। ब्रूक ने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 11 चौके मारे।