Logo
ind vs pak champions trophy 2025 today match live score: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा। पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए।

india vs Pakistan champions trophy 2025 today match live streaming score updates: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए।

बाबर आजम 26 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट हार्दिक पंड्या को मिला। इसके बाद चोटिल फखर जमान के स्थान पर खेल रहे इमाम उल हक 10 रन पर रन आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने अर्धशतकीय (76 गेंद में 62 रन) पारी खेली, लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा, सलमान आगा 19 रन, तैय्यब ताहिर 4 रन, शाहीन अफरीदी 0 रन और नसीम शाह 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है, यानी जो टीम बांग्लादेश के खिलाफ उतरी थी, वही आज भी खेल रही। 2 विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पारी धीमी हुई थी और अगले 5 ओवर में कोई चौका नहीं आया।  पिछले पांच ओवरों में सिर्फ़ 11 रन आए हैं।

रोहित ने क्या कहा?
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, 'इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे या बल्लेबाज़ी। यह पिछले मैच वाली पिच नहीं है लेकिन दिखने में पिछली बार की तरह ही लग रही। हो सकता है कि यह दूसरी पारी में धीमी हो जाए। हमारे लिए एक अच्छा मौक़ा है कि हम एक टीम के तौर पर वही करें, जो हमें करना है। पिछले मैच में जिस तरह हमने खेला था, वह हमारे लिए आसान नहीं था। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।'

रिज़वान ने टॉस के बाद कहा कि पिच अच्छी लग रही। इसलिए हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं। लड़के यहां की परिस्थितियों को जानते हैं और इस मैदान पर हमने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। हां, पिछला मैच हम हार गए थे, लेकिन वो अब हमारे लिए बीती बात हो चुकी है। आज हमारी टीम में फ़ख़र की जगह इमाम खेल रहे हैं।

भारत अगर जीता तो सेमीफाइनल में पहुंचना करीब-करीब पक्का हो जाएगा और पाकिस्तान के हारते ही उसके टूर्नामेंट से रवानगी करीब-करीब पक्की हो जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान इस मैच को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगा। 

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने स्टेडियम में ही मौजूद हैं और भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वो खिलाड़ियों से मिले। 

ind vs pak odi head to head record
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 135 वनडे खेले गए हैं। इसमें से पाकिस्तान को 73 और टीम इंडिया को 57 मुकाबलों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों का परिणाम नो रिजल्ट रहा है। 

ind vs pak champions trophy head to head
चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान और भारत के बीच हमेशा कांटे की ही टक्कर हुई है। दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान ने 3 और भारत ने 2 मैच जीते हैं। पिछली बार 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 

ind vs pak playing 11
india's playing 11: 
1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुबमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 हर्षित राणा, 10 मोहम्मद शमी, 11 कुलदीप यादव।

Pakistan's playing 11: 1 इमाम-उल-हक, 2 बाबर आजम, 3 सऊद शकील, 4 मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), 5 सलमान आगा, 6 तय्यब ताहिर, 7 खुशदिल शाह, 8 शाहीन शाह अफरीदी, 9 नसीम शाह, 10 हारिस रऊफ, 11 अबरार अहमद।

5379487