India's National Anthem Controversy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच से पहले भारत का राष्ट्रगान बजने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से सफाई मांगी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से पहले भारतीय राष्ट्रगान बजने की गलती हुई थी, जिसे तुरंत रोक दिया गया। इस गलती से पीसीबी नाराज है और उसने इसे आईसीसी की चूक बताया है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले यूके का राष्ट्रगान सही तरीके से बजाया गया लेकिन इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजना था, तो गलती से भारतीय राष्ट्रगान की धुन सुनाई दी। हालांकि, इसे तुरंत रोक दिया गया और सही राष्ट्रगान बजाया गया। पीसीबी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगा कि जब भारत की टीम पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेल रही , तो भारतीय राष्ट्रगान की रिकॉर्डिंग वहां क्यों मौजूद थी।
Gaddafi Stadium Lahore main, Eng vs Aus ke match main sound wale ne Indian national anthem baja diya 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/0wHSrA7wuZ
— Prayag (@theprayagtiwari) February 22, 2025
आईसीसी पर उठे सवाल
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी का कहना है कि यह आईसीसी की जिम्मेदारी थी क्योंकि आईसीसी ने ही इस टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रगान की प्लेलिस्ट तैयार की थी। ऐसे में यह बड़ी गलती मानी जा रही।
पहले भी हुआ विवाद
यह पहली बार नहीं है जब पीसीबी ने आईसीसी से सफाई मांगी है। इससे पहले, भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेले गए मैच में ब्रॉडकास्ट ग्राफिक्स में पाकिस्तान का नाम नहीं दिखाया गया था। जबकि टूर्नामेंट के अन्य मैचों में, जिनमें पाकिस्तान की मेजबानी थी, ‘पाकिस्तान’ नाम साफ दिख रहा था।
आईसीसी ने इसे तकनीकी गलती बताया लेकिन पीसीबी इस जवाब से संतुष्ट नहीं। आईसीसी ने आश्वासन दिया कि अब से इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी, खासकर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में, जो रविवार को दुबई में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबला रहा रोमांचक
इस विवाद के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले ने बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया ने 351 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। यह अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 15 गेंद शेष रहते जीत लिया।