Imam ul haq run out: किस्मत ने साथ दिया तो कॉमेंट्री कर रहे इमाम उल हक सीधे पाकिस्तान टीम में पहुंच गए लेकिन जब भारत के खिलाफ रन बनाने की बारी आई तो वो फेल हो गए। चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत के खिलाफ इमाम 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। वो अपने चाचा इंजमाम उल हक की तरह ही रन लेने में धीमे पड़ गए और मिड ऑन पर खड़े अक्षर पटेल के रॉकेट थ्रो ने उनका काम तमाम कर दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए 37 रन जोड़ चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान के दोनों ओपनर इमाम उल हक और बाबर आजम की आंखें जम चुकी हैं लेकिन फिर भारतीय टीम ने लगातार दो ओवर में बाबर और इमाम को आउट कर वापसी कर ली।
𝘽𝙐𝙇𝙇𝙎𝙀𝙔𝙀! 🎯💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
Axar Patel with a stunning direct hit and Imam-ul-Haq is caught short! A moment of brilliance in the #GreatestRivalry—can Pakistan recover from this setback? 👀🔥#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳 🆚 🇵🇰 | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star… pic.twitter.com/vkrBMgrxTi
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान की पारी का 10वां ओवर कुलदीप यादव को थमाया था। इमाम स्ट्राइक पर थे, उन्होंने दूसरी गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला और रन लेने के लिए दौड़ लगाई। लेकिन, वहां तैनात अक्षर इमाम से तेज निकले और गेंद पर बाज की तरफ झपट्टे और इमाम के क्रीज के भीतर पहुंचने से पहले ही अपने रॉकेट थ्रो से बेल्स गिरा दी। इमाम क्रीज से काफी पीछे रह गए और इस तरह किस्मत से मिले मौके को वो भुना नहीं पाए। उनकी पारी 26 गेंद चली और वो 10 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए।
Ravi Shastri: "Imam-ul-Haq got run out. Inzamam-ul-Haq used to get run out. Does it run in the family?"
— Trendulkar (@Trendulkar) February 23, 2025
Sunil Gavaskar: "No it doesn't run in the family because the family can't run" pic.twitter.com/xpWmiz81xX
बता दें कि इमाम उल हक को भारत के खिलाफ मैच से पहले ही अचानक पाकिस्तान टीम में जगह मिली थी क्योंकि स्टार बैटर फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। लेकिन इमाम इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और अपने चाचा इंजमाम, जो वनडे में सबसे अधिक रन आउट होने वाले बैटर्स में दूसरे नंबर पर हैं कि तरह इमाम भी रन आउट हो गए।