Logo
Imam ul haq run out: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक को खेलने का मौका मिला लेकिन इमाम अपने चाचा की तरह ही रन लेने में धीमे पड़ गए और रन आउट हो गए।

Imam ul haq run out: किस्मत ने साथ दिया तो कॉमेंट्री कर रहे इमाम उल हक सीधे पाकिस्तान टीम में पहुंच गए लेकिन जब भारत के खिलाफ रन बनाने की बारी आई तो वो फेल हो गए। चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत के खिलाफ इमाम 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। वो अपने चाचा इंजमाम उल हक की तरह ही रन लेने में धीमे पड़ गए और मिड ऑन पर खड़े अक्षर पटेल के रॉकेट थ्रो ने उनका काम तमाम कर दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए 37 रन जोड़ चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान के दोनों ओपनर इमाम उल हक और बाबर आजम की आंखें जम चुकी हैं लेकिन फिर भारतीय टीम ने लगातार दो ओवर में बाबर और इमाम को आउट कर वापसी कर ली। 

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान की पारी का 10वां ओवर कुलदीप यादव को थमाया था। इमाम स्ट्राइक पर थे, उन्होंने दूसरी गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला और रन लेने के लिए दौड़ लगाई। लेकिन, वहां तैनात अक्षर इमाम से तेज निकले और गेंद पर बाज की तरफ झपट्टे और इमाम के क्रीज के भीतर पहुंचने से पहले ही अपने रॉकेट थ्रो से बेल्स गिरा दी। इमाम क्रीज से काफी पीछे रह गए और इस तरह किस्मत से मिले मौके को वो भुना नहीं पाए। उनकी पारी 26 गेंद चली और वो 10 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। 

बता दें कि इमाम उल हक को भारत के खिलाफ मैच से पहले ही अचानक पाकिस्तान टीम में जगह मिली थी क्योंकि स्टार बैटर फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। लेकिन इमाम इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और अपने चाचा इंजमाम, जो वनडे में सबसे अधिक रन आउट होने वाले बैटर्स में दूसरे नंबर पर हैं कि तरह इमाम भी रन आउट हो गए। 

5379487