गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में SIT की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में फरार मुख्य आरोपी सुरेश चन्द्रकार को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसकी पत्नी को भी रविवार शाम कांकेर से हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों से SIT की टीम मामले में पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से आरोपी सुरेश चंद्रकार फरार हो गया था। वहीं इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बीजापुर। पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुनिए क्या कुछ कह रहे हैं एसआईटी टीम प्रभारी मयंक गुर्जर। @DistrictBijapur pic.twitter.com/Kkb7dd4Lfp
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 6, 2025
राजिम में सभी पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
वहीं पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर राजिम मुख्यालय में पत्रकारों रोष जताया। जहां उन्होंने पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पत्रकारों की मांग है कि, इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियो को फांसी की सजा दी जाए। इसके साथ ही आरोपियों की पूरी संपत्ति राजसात किया जाए। वहीं स्व. मुकेश चंद्राकर के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।
इस हत्याकांड को लेकर रविवार की शाम शहर के रेस्ट हाऊस में सारे रिपोर्टर इकट्ठा हुए और यहां से पैदल मार्च करते हुए पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक पहुंचे। चौक में स्व मुकेश चंद्राकर के तस्वीर के समक्ष कैंडल जलाया और मुकेश चंद्राकर अमर रहे, हत्यारो को फांसी दो कहते हुए नारे लगाए गए। यहां पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की और आक्रोश जताया। वरिष्ठ पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा ने मुकेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने मांग की है।
पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
वरिष्ठ पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा ने कहा कि बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी हो। आए दिन पत्रकारों को झूठे मामले में फंसाना, मारपीट करना। ऐसे उत्पीड़न से पत्रकारों को गुजरना पड़ता है। पत्रकार शेख इमरान ने कहा कि, इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, पत्रकारिता, आज गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।