India vs Bangladesh 3rd T20 Highlights: हैदराबाद में शनिवार (12 अक्टूबर) को भारत ने एक रेकॉर्डतोड़ टी20 मैच खेला। यहां बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने सीरीज के आखिरी यानि तीसरे टी20 मैच में दूसरा सबसे बड़ा 20 ओवरों में 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 20 ओवर 164 /7 रन ही बना सका और 133 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय पारी के हीरो रहे संजू सैमसन। उन्होंने 47 गेंदों पर आठ छक्कों और 11 चौकों की मदद से 111 रन बनाए। संजू ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (75 ) के साथ 70 गेंदों पर 173 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। भारत ने सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया।
संजू और सूर्या के आउट होने बाद भी बांग्लादेश के गेंदबाजों की धुनाई का सिलसिला जारी रहा। हार्दिक पांड्या (18 गेंदों पर 47 रन, 4x4s, 4x6s) और रियान पराग (13 गेंदों पर 34 रन, 1x4s, 4x6s) ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की बखिया उखेड़ दी और चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े।
बता दें कि 298 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मायक यादव ने पहले ही ओवर में परवेज हुसैन को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। लिटन दास और तौहीद ह्रदोय के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमूदुल्लाह रियाद का देश के लिए यह आखिरी टी20 था। महमुदुल्लाह ने आठ रन बनाए, उन्हें तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आउट किया। सूर्यकुमार ने मैदान से बाहर जाते हुए महमुदुल्लाह की पीठ थपथपाई।
इससे पहले भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ अपने तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह रवि बिश्नोई को शामिल किया, जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किए।
संजू सैमसन के 5 छक्के- 6,6,6,6,6...देखें वीडियो
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎!
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
6,6,6,6,6: Rampaging Sanju Samson smashes fives sixes in an over! 💥
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank https://t.co/gBzJmdRB50
संक्षिप्त स्कोर: भारत 20 ओवर में 297/6 (संजू सैमसन 111, सूर्यकुमार यादव 75; तंजीम हसन 3-66, महमुदुल्लाह 1-26), बांग्लादेश: 7 विकेट पर 164 रन (तौहीद हृदोय 63*, लिटन दास 42; रवि बिश्नोई 3-30, मयंक यादव 2-32)