Indian Men's Cricket Team Schedule 2025: 2024 बीत चुका है। अब नए साल 2025 की शुरुआत हो रही है। टीम इंडिया के लिए 2024 मिलाजुला रहा। भारत ने साल की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज जीतकर की। इसके बाद वेस्टइंडीज में टी-20 विश्वकप लाखों फैंस को खुश होने का मौका दिया। हालांकि टीम साल का अंत अच्छा नहीं बीता। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का अब तक का प्रदर्शन खराब रहा। टीम सिर्फ एक टेस्ट ही जीत पाई। जिसके चलते विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में क्वॉलीफाई करना दूर की कौड़ी नजर आता है।
टीम इंडिया को 2024 में 2 बड़े झटके लगे। पहले श्रीलंका में वनडे सीरीज के दौरान क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड के हाथों घर में 3 टेस्ट हारकर सूपड़ा साफ हो गया। बीते साल पर भारत को 15 टेस्ट मैचों में 8 में जीत मिली तो 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 1 टेस्ट ड्रॉ रहा।
भारतीय पुरुष टीम 2025 में वापसी का लक्ष्य रखेगी, क्योंकि वह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के साथ साल की शुरुआत करेगी, जिसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में जीतना होगा। हार या ड्रा से उनका अभियान समाप्त हो जाएगा।
सिडनी टेस्ट के बाद भारत फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए जनवरी के मध्य में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा। यह मार्की टूर्नामेंट पूरे यूएई में हाइब्रिड प्रारूप में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 के बाद भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीड के लिए इंग्लैंड की यात्रा करेगा, जो उनके चौथे डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत होगी।
भारत का पूरा 2025 क्रिकेट शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 5वां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट, 3-7 जनवरी (सिडनी)
भारत बनाम इंग्लैंड (5 टी-20, 3 वनडे)- जनवरी-फरवरी 2025
पहला टी-20: 22 जनवरी (चेन्नई)
दूसरा टी-20: 25 जनवरी (कोलकाता)
तीसरा टी-20: 28 जनवरी (राजकोट)
चौथा टी20 मैच: 31 जनवरी (पुणे)
5वां टी-20: 2 फरवरी (मुंबई)
पहला वनडे: 6 फरवरी (नागपुर)
दूसरा वनडे: 9 फरवरी (कटक)
तीसरा वनडे: 12 फरवरी (अहमदाबाद)
चैंपियंस ट्रॉफी- फरवरी-मार्च 2025
भारत बनाम बांग्लादेश: 20 फरवरी (दुबई)
भारत बनाम पाकिस्तान: 23 फरवरी (दुबई)
भारत बनाम न्यूजीलैंड: 2 मार्च (दुबई)
सेमीफ़ाइनल (यदि योग्य हो): 4 मार्च (दुबई)
फाइनल (यदि योग्य हो): 9 मार्च (दुबई)
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (यदि क्वॉलीफाई होती है तो): जून 2025 (लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड)
भारत बनाम इंग्लैंड (5 टेस्ट) - जून-अगस्त 2025 (घर से बाहर)
पहला टेस्ट: 20-24 जून (हेडिंग्ले)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई (एजबेस्टन)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जून (लॉर्ड्स)
चौथा टेस्ट: 23-27 जून (मैनचेस्टर)
5वां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त (ओवल)
भारत बनाम बांग्लादेश (3 वनडे, 3 टी-20)- अगस्त 2025 (घर से बाहर)
भारत बनाम वेस्टइंडीज (2 टेस्ट)- अक्टूबर 2025 (घर में)
एशिया कप टी-20- अक्टूबर-नवंबर 2025 (घर में)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (3 वनडे, 5 टी-20)- नवंबर 2025 (घर से बाहर)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी-20)- नवंबर-दिसंबर 2025 (घर में)