Logo
Ishan Kishan: ईशान किशन दिलीप ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे। उनकी चोट कितनी गंभीर है, ये फिलहाल साफ नहीं है।

Ishan kishan Doubtful for Duleep trophy Opening match: भारतीय विकेटकीपर बैटर ईशान किशन का दिलीप ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा। ईशान को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम-डी में चुना गया था। बता दें कि गुरुवार से अनंतपुर में दिलीप ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान किशन के बाएं हाथ के में चोट लगी हुई है। ऐसे में सेलेक्टर्स उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर संजू सैमसन को टीम में चुन सकते हैं। ईशान दिलीप ट्रॉफी के बाकी बचे मैच में खेल पाएंगे या नहीं ये अभी साफ नहीं है। 

टीम डी का दूसरा मैच 12 सितंबर से है। चार टीमों की प्रतियोगिता में टीमें तीन-तीन मैच खेलेंगी। किशन ने इससे पहले चेन्नई में बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जहां झारखंड ने लीग चरण में ही बाहर होने से पहले केवल दो मैच खेले थे। पहले मैच में उन्होंने शतक (115) और नाबाद 41 रन बनाए थे जबकि दूसरे मैच की दो पारियों में उनका स्कोर 1 और 5 रहा।

पिछले सीजन में किशन को सेलेक्टर्स ने अनुशासनात्मक आधार पर दरकिनार कर दिया था, क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देशों के बावजूद रणजी ट्रॉफी के मैच नहीं खेले थे। किशन को सूचित किया गया था कि उनका उसी सूरत में भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के लिए विचार किया जाएगा, तब वो अपनी स्टेट टीम के लिए खेलेंगे। 

हो सकता है कि किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में भाग लेकर आंशिक रूप से इस शर्त को पूरा किया हो। हालांकि, इस टूर्नामेंट को  राष्ट्रीय प्रतियोगिता के रूप में मान्यता नहीं दी गई है। दिलीप ट्रॉफी में उनका शामिल होना इस बात का संकेत हो सकता है कि चयनकर्ता उनके खिलाफ अपने सख्त रुख को कम करने लगे हैं और यह अभी भी अज्ञात है कि वे अब उनके अंतिम समय में हटने को किस तरह से देखेंगे।

5379487