Jay Shah in Ayodhya: आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जय शाह रविवार रात अयोध्या पहुंचे। शाह ने रामलला सहित अन्य मंदिरों में दर्शन और पूजन किया। इस दौरान उनकी सुरक्षा काफी तगड़ी रही। जय शाह अयोध्या स्थित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर भी पहुंचे। पुजारियों ने विधि-विधान से पूजा कराई। हनुमानगढ़ी में जय शाह के दर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन के बाद जय शाह ने कहा- अयोध्या आकर मेरी आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ी है। उन्होंने अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत की तारीफ की और इसे देश की आस्था का केंद्र बताया।
#WATCH | Ayodhya: International Cricket Council (ICC) Chairman Jay Shah offers prayers at Hanumangarhi Temple. pic.twitter.com/CmaW2urWTr
— ANI (@ANI) January 26, 2025
ये भी पढ़ें: असम के लिए अच्छी खबर! फिट हो गया आईपीएल 2024 का हीरो
जय शाह ICC के वर्तमान अध्यक्ष और BCCI के पूर्व सचिव हैं। उन्हें मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए सलाहकार बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्टस में शामिल किया गया है। शाह के अलावा सौरव गांगुली को मैरिलबोन क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनाया गया है। वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स बोर्ड में 13 मेंबर्स शामिल होंगे। इसकी अध्यक्षता श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा करेंगे। अन्य मेंबर्स में सौरव गांगुली, ग्रीम स्मिथ, एंड्रयू स्ट्रॉस और इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट शामिल हैं।
बता दें वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी का गठन 2006 में किया गया था। अब इस संगठन की जगह वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्टस सलाहकार बोर्ड लेने जा रहा।