KKR IPL 2025 Camp pooja: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2025 के लिए अपने सफर की शुरुआत विशेष पूजा अनुष्ठान के साथ की। 12 मार्च को ईडन गार्डन्स में हुए इस अनुष्ठान में हेड कोच चंद्रकांत पंडित, बॉलिंग कोच भरत अरुण और नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्टंप्स पर माला चढ़ाई गई और रहाणे ने पारंपरिक नारियल तोड़कर नए सफर का शुभारंभ किया।
पूजा अनुष्ठान के बाद चंद्रकांत पंडित ने टीम को संबोधित किया, जिसके बाद खिलाड़ियों ने अपना पहला ट्रेनिंग सत्र शुरू किया। टीम के कई अहम खिलाड़ी, जिनमें आंद्रे रसेल और एनरिक नॉर्खिया शामिल हैं, ट्रेनिंग कैंप से जुड़े। हालांकि, कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभी चैंपियंस ट्रॉफी के कारण उपलब्ध नहीं हैं।
पंडित ने टीम के जोश को बढ़ाया
चंद्रकांत पंडित ने कहा, 'हमने पहले से ही अपने ट्रेनिंग सेशन की योजना बना ली है। कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभी उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमारे ज्यादातर अहम खिलाड़ी यहां हैं। यह एक शानदार अनुभव है क्योंकि हम अपने घरेलू मैदान पर लौट रहे हैं। पिछले सीजन में हमारी जो लय थी, उसे हम आगे भी बनाए रखना चाहेंगे। टीम में एक अलग ही ऊर्जा और प्रेरणा है।'
Shubho Aarombo 🙏🌸 pic.twitter.com/2ve1awWZLq
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 12, 2025
केकेआर का पहला मुकाबला 22 मार्च को RCB के खिलाफ
KKR का पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। KKR के पिछले सीजन के कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें ₹26.75 करोड़ की भारी कीमत में खरीदा। KKR ने अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिनमें 2024 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले फिल साल्ट भी शामिल हैं।
IPL 2025 की नीलामी में KKR के बड़े फैसले
KKR ने मेगा ऑक्शन में कुछ अहम बदलाव किए और क्विंटन डी कॉक और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। हालांकि, KKR के मेंटॉर गौतम गंभीर अब टीम के साथ नहीं होंगे, क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल ली है।
KKR IPL 2025 SQUAD: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रामनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्ट्जे, अंकृश रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीथ सिसोदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक।