Logo
lsg vs srh preview: ipl 2025 का 7वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में हैदराबाद के पावर हिटर्स की टक्कर लखनऊ के गेंदबाजों से होगी।

lsg vs srh preview: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला 27 मार्च (आज) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वही मैदान है, जहां पिछले साल SRH ने LSG को 10 विकेट से हराया था। अब LSG के पास बदला लेने का मौका है, खासकर नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुआई में। 

इस सीजन LSG ने बड़ा बदलाव किया है। फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा और कप्तान भी बनाया। हालांकि, उनकी कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी टीम जीत के करीब पहुंचकर हार गई। टीम का सबसे कमजोर पहलू गेंदबाजी रहा, जो आखिरी ओवर में ढीली पड़ गई।  

SRH की बात करें तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 286 रन बनाकर टी20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने उस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी। ईशान ने तो शतक ठोका था। हालांकि, कप्तान पैट कमिंस सहित तेज गेंदबाजों को रन रोकने में मुश्किल हुई थी।

LSG को कमजोर गेंदबाजी से मिलेगी चुनौती
LSG की गेंदबाजी इस सीजन कमजोर नजर आ रही है। रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ही दो अनुभवी गेंदबाज हैं। हालांकि, टीम को राहत मिली है क्योंकि अब आवेश खान टीम से जुड़ चुके हैं और वो इस मैच में प्लेइंग-11 में नजर आ सकते हैं। दूसरी ओर, SRH के बल्लेबाजों को रोकना किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन शानदार लय में हैं। ऐसे में LSG को मजबूत रणनीति बनानी होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):
एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर,  रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी। 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, 12. एडम ज़म्पा।

पिच और मौसम रिपोर्ट
हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, खासकर SRH के बल्लेबाजों के लिए यह शानदार साबित हो सकती है। मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है।

दोनों टीमों के अगले मुकाबले

SRH: 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से, 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से और 6 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।

LSG: 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स से, 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से और 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी।

5379487