BAN vs AFG: बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने टेस्ट की कप्तानी मिलते ही अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक ठोक दिया। मिराज ने यह पारी अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में खेली। उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया है।
दरअसल, नजमुल हुसैन शांतो चोट से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही टीम में सबसे अनुभवी मुश्फिकुर रहीम भी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं, लिहाजा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मेहदी हसन मिराज को बांग्लादेश का कप्तान बनाया है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में मिराज टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी मिराज कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तंजिद हसन और सौम्या सरकार ने शुरुआत अच्छी दी। इसके बाद दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। जाकिर हसन भी सस्ते में पेवलियन लौट गए। इसके बाद मेहदी हसन मिराज और महमुदल्ला ने 188 गेंदों पर 145 रन की पार्टनरशिप की। दोनों बैटर्स ने अर्धशतक लगाए। मेहदी हसन मिराज 66 रन की पारी खेली। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने 244 का स्कोर सेट किया है। महमदुल्ला ने सबसे ज्यादा 98 रन बनाए। हालांकि वह शतक बनाने से 2 रन दूर रह गए।