Mohammed shami ind vs pak: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पिछले मैच में पांच विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी ने नई गेंद संभाली। लेकिन, पहले ही ओवर में शमी बेरंग नजर आए। उन्होंने इस ओवर में कुल 11 गेंद फेंकी, जोकि एक रिकॉर्ड है।

भारत की तरफ से वनडे में ये सबसे लंबा ओवर रहा। इस ओवर में शमी ने एक-दो नहीं, बल्कि पांच वाइड गेंद फेंकी। इससे पहले, इरफान पठान ने 2006 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 गेंद का ओवर फेंका था और एक बार जहीर खान भी मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 गेंद का ओवर फेंक चुके थे। 

11 गेंद का पहला ओवर फेंकने के बाद से ही शमी परेशानी मेें दिख रहे थे और तीसरे ओवर के बाद वो मैदान से ही बाहर चले गए। इस ओवर में उन्होंने 3 रन दिए थे। अपने तीसरे ओवर के दौरान, रन-अप पर लौटते समय शमी ने फिजियो को बुलाया, जिससे संकेत मिला कि उनके दाएं टखने में कोई परेशानी हो सकती है। हालांकि उन्होंने ओवर पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए थे। 

बता दें कि शमी 2023 वनडे विश्व कप के बाद से घुटने की चोट से जूझ रहे थे और उनका रिहैब बेहद कठिन रहा था। भारत के लिए अच्छी बात ये रही कि 12वें ओवर में शमी मैदान पर वापस लौट आए और वो अच्छी लय में गेंदबाजी करते दिखे और उनकी स्पीड भी पहले से बेहतर थी। हालांकि, जब शमी मैदान पर आए तो रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए। जब बाबर का कैच लिया गया था तो रोहित सेलिब्रेट करते हुए, कीपर की तरफ़ भागे थे और उस समय उनके पैर में क्रेंप की समस्या दिखी थी।