Logo
nz vs pak odi: न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम हाथ की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए। जानिए उनकी जगह कौन कप्तानी करेगा।

new zealand vs pakistan odi: न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा। कप्तान टॉम लैथम चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ट्रेनिंग के दौरान लैथम के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने पुष्टि की है कि लैथम को ठीक होने में कम से कम चार हफ्ते लगेंगे और उन्हें इस दौरान प्लास्टर के साथ आराम करना होगा।

हेनरी निकोल्स खुद भी तीन महीने की चोट के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने 6 पारियों में पांच अर्धशतक ठोंके हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल संभालेंगे, जिन्होंने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दिलाई थी।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'इस दौरे में हमें लगातार बदलाव करने पड़े हैं क्योंकि कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, इससे नए खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं, जो टीम के लिए अच्छा संकेत है।'

विल यंग भी आखिरी दो वनडे नहीं खेलेंगे
लैथम के अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज विल यंग भी अंतिम 2 वनडे में नहीं खेल पाएंगे। यंग पिता बनने वाले हैं और इसलिए वे सीरीज के पहले मैच के बाद टीम से बाहर हो जाएंगे। उनकी जगह कैंटरबरी के बल्लेबाज रीस मारियु को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

मिच हे करेंगे विकेटकीपिंग
लैथम की गैरमौजूदगी में मिच हे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा, टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। निक केली और मोहम्मद अब्बास को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

29 मार्च से शुरू होगी वनडे सीरीज
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च को नेपियर में होगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि यह आगे की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियों का हिस्सा होगी।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मोहम्मद अब्बास, अदी अशोक, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, रीस मारियु, जैकब डफी, मिच हे, निक केली, डैरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग (सिर्फ पहले मैच के लिए)।

5379487