Logo
PCB Chairman AI Team Selection: पाकिस्तान क्रिकेट अब आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस के सहारे है। अब टीम का सेलेक्शन भी AI के जरिए होगा। ऐसा दावा पीसीबी चेयरमैन ने किया है।

Pakistan Relying On Artificial intelligence For Team Selection: पाकिस्तान क्रिकेट सुर्खियों में बने रहने के तरीके ढूंढ ही लेता है। फिर चाहें मैदान में खराब प्रदर्शन हो या फिर देश के क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के अजीबो-गरीब बयान। इस बार पाकिस्तान क्रिकेट के चर्चा में आने की वजह बने हैं चेयरमैन मोहसिन नकवी। उन्होंने कहा कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे खराब खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा और भविष्य की टीम AI की मदद से चुनी जाएगी। 

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने दावा किया है कि पाकिस्तान टीम के चयन में मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करेगा। उन्होंने खुलासा किया कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम भी AI का इस्तेमाल करके बनाई जाएगी। 

AI की मदद से चुनी जाएगी पाकिस्तान टीम: पीसीबी
पीसीबी अध्यक्ष ने सोमवार (26 अगस्त) को मीडिया से बात करते हुए कहा, "समस्या यह है कि चयन समिति के पास खिलाड़ियों का चयन करने के लिए कोई पूल नहीं है। मैंने सर्जरी की बात इसलिए की क्योंकि हमें अपनी समस्याओं को ठीक करने की जरूरत है। लेकिन जब हम देखते हैं कि उन्हें कैसे हल किया जाए, तो हमारे पास कोई ठोस डेटा या खिलाड़ी पूल नहीं है जिससे हम मदद ले सकें। पूरी व्यवस्था गड़बड़ थी। चैंपियंस कप में बेहतरीन प्रतिभाएं सामने आएंगी और हमारे पास होने वाले खेलों के रिकॉर्ड होंगे। सर्जरी के लिए, आपको इसे करने के लिए सभी उपकरणों की आवश्यकता होती है।"

'AI खराब खिलाड़ियों को करेगा बाहर'
मोहसिन ने आगे कहा, "हमारे पास ऐसे कई खिलाड़ी थे, जिनके रिकॉर्ड हमारे पास नहीं थे। यह कप घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाएगा, हमारे पास 150 खिलाड़ियों का पूल होगा, और फिर हमें जो सर्जरी करनी है, वह चयन समिति करेगी। लोगों ने कहा कि आज ही सब कुछ कर लो, चार-पांच खिलाड़ियों का गला काट दो और उनसे छुटकारा पा लो। आप किसी को तब तक नहीं हटा सकते, जब तक कि आपके पास उसकी जगह लेने के लिए कोई बेहतर खिलाड़ी न हो।"

पीसीबी चेयरमैन ने आगे कहा, "जिन 150 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें से 80% AI द्वारा किया गया है, और 20% मनुष्यों का उपयोग करके किया गया है। कोई भी इसे चुनौती नहीं दे सकता। हमने अपनी चयन समिति को लगभग 20% महत्व दिया। यदि हम किसी खिलाड़ी को किसी खराब खिलाड़ी से बदलते हैं, तो आप सबसे पहले शिकायत करेंगे। हमारे पास रिकॉर्ड होंगे और हम सभी पारदर्शी रूप से देख पाएंगे कि टीम में कौन जगह पाने का हकदार है।"

5379487