रायपुर। नगरीय निकाय मतदान के बीच राजधानी की पॉश कालोनी अनुपम नगर में एक महिला सहित पांच बदमाशों ने बुजुर्ग भाई-बहनों को बंधक बनाकर 10 मिनट के भीतर 60 लाख रुपए की डकैती की है। चार बदमाश बुजुर्ग भाई बहनों के घर सेना की वर्दी में दाखिल हुए थे। डकैती की घटना के 15 मिनट के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली। डकैत एक कार पर सवार होकर आए थे। डकैतों का कार में भागने का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। बुजुर्ग भाई बहनों की उम्र 70 से 75 वर्ष के बीच है, तीनों अविवाहित हैं। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है।
अनुपम नगर डी-14 में रहने वाले मनोहरा वेल्लू, उनकी बहन प्रेमा वेल्लू तथा रजनी वेल्लू के घर डकैती की घटना हुई है। मनोहर सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं। उनकी एक बहन सालेम स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षिका है। एक अन्य बहन पूर्व में शिक्षिका थी। मनोहरा तथा उनकी बहनों ने पुलिस को बताया कि दोपहर 2.35 बजे पांच लोगों ने उनके घर के दरवाजे की कॉलबेल बजाई। सेना की वर्दी में होने की वजह से मनोहरा ने सभी को अंदर आने दिया और उन्हें एक सोफा पर बैठाया। इसके बाद मनोहरा तथा उनकी बहनों ने महिला सहित पांचों को चाय के लिए ऑफर किया, जिस पर पांचों ने चाय पीने से इनकार कर दिया। इस दौरान एक बदमाश ने मनोहरा से कहा कि आप लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी, इस वजह से वे वहां पहुंचे हैं।
राजधानी रायपुर के अनुपम नगर में चार नकाबपोशो ने 50 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. @RaipurDistrict @RaipurPoliceCG #Chhattisgarh #robbery pic.twitter.com/zFanv6XPgJ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 11, 2025
पिस्टल टिकाकर बोले हम लोग लाल सलाम से हैं
बातचीत के दौरान एक बदमाश ने जेब से पिस्टल निकालते हुए कहा कि वो लाल सलाम से हैं, हल्ला करने पर गोली मारने की धमकी दी। साथ ही बुजुर्ग भाई बहनों से घर में रखी नकदी उनके हवाले करने कहा। इस दौरान बदमाशों ने तीनों भाई बहनों को डराने के लिए निडिल से बेहोशी का इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने की वजह से एक बहन बेहोश हो गई। इसके बाद बदमाशों ने तीनों के मुंह को टेप से बांध दिया।
दीवान में रखे थैले में रखे नोटों से भरे बैग ले उड़े
बुजुर्ग भाई बहनों ने दीवान के अंदर दो थैलों में नकदी 60 लाख रुपए रखे थे, जिसे बदमाशों ने खुद निकाल लिया। इसके अलावा एक छोटा बैग रखा हुआ था, जिसमें घर खर्च के लिए 15 से 20 हजार रुपए रखे हुए थे। बदमाशों ने उसे भी लूट लिया। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए बुजुर्ग भाई बहनों को घर से नहीं निकलने तथा शोर नहीं मचाने की धमकी दी। शोर मचाने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी।
रायपुर। निकाय चुनाव के बीच अनुपम नगर में चार नकाबपोशो ने 50 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों ने पहले परिवार को बनाया और फिर जबरदस्ती पैसे लूटकर रफूचक्कर हो गए। @RaipurPoliceCG @RaipurDistrict #Chhattisgarh #robbery pic.twitter.com/LylBSWinzt
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 11, 2025
महिला ने स्वयं गले से चेन उतारकर दी
डकैती के दौरान महिला बदमाश जो पीली साड़ी पहनी हुई थी, उसकी नजर मनोहारा की एक बहन जिनके गले में सोने की चेन थी, उसे खींचकर निकालने की कोशिश की। इस पर महिला ने अपने गले की हड्डी में प्रॉब्लम होने की बात कहते हुए स्वयं गले से चेन उतारकर महिला बदमाश के सुपुर्द कर दिया।
2 बजकर 45 मिनट पर पहुंचे सफेद रंग की कार में
सीसीटीवी में डकैत घर के अंदर जाते हुए दिख रहे हैं। 2 बजकर 47 मिनट में एक सफेद रंग की रिट्ज कार में 5 लोग पहुंचे, जिनमें 4 पुरुष एक महिला थी। इनमें से 2 पुरुष आर्मी की ड्रेस में थे। वहीं 2 अन्य लोग काले सफेद रंग के ड्रेस में थे। एक-एक करके सभी डकैत मनोहर वेणु के घर के भीतर घुसे, फिर कुछ देर बाद महिला कार उतरकर अंदर गई।
स्नीफर डॉग पांच सौ मीटर के बाद लौटा
घटना के बाद मौके पर पुलिस के डॉग स्कवॉयड के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची थी। स्नीफर डॉग घर से पांच सौ मीटर दूर एक गार्डन तक गया, उसके बाद डॉग लौट आया। डकैतों ने अपनी कार को बुजुर्ग भाई बहनों के घर के पास ही पार्क की थी।
पुश्तैनी जमीन बेचकर जुटाई थी रकम
मनोहर वेणु ने कुछ दिन पहले ही अपनी पुरखौती जमीन का सौदा किया था, जिससे उन्हें 60 लाख रुपए मिले थे। पैसा को उन्होंने घर में अलमारी में रखा था। इससे यह अंदाज लगाया जा रहा है कि डकैतों में से कोई न कोई इससे वाकिफ था कि मनोहर के घर में कैश रखा हुआ था। पुलिस उस एंगल से भी जांच कर रही है।
चुनाव की वजह से अलर्ट था, 700 जवानों की ड्यूटी लगी थी
डकैत कितने बेखौफ थे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भरी दोपहरी में घटना को अंजाम दिया। रायपुर की गली-गली में पुलिस तैनात थी। लोगों की भीड़ थी। हर वार्ड में वोट डाले जा रहे थे। पुलिस अफसर और जवान बड़ी संख्या में तैनात थे। लेकिन डकैतों ने खुलेआम वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि डकैतों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।