rohit sharma retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। फाइनल जीतने के बाद जब उनके संन्यास को लेकर अटकलें तेज थीं, तब रोहित ने अपने अंदाज में जवाब दिया था कि मैं इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने वाला। बस यह पक्का करने के लिए कि कोई अफवाह न फैले। कोई भविष्य की योजना नहीं है, जो चल रहा है, वही चलता रहेगा।
रोहित का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस बयान के एक दिन बाद, जियो हॉटस्टार से बातचीत में रोहित ने अपने करियर को लेकर और खुलकर बात की। उन्होंने कहा,'अभी मैं सिर्फ वर्तमान पर ध्यान दे रहा हूं। बहुत आगे की सोचने का कोई मतलब नहीं है। इस समय मेरा पूरा ध्यान अच्छे प्रदर्शन और सही मानसिकता बनाए रखने पर है। मैं अभी यह तय नहीं करना चाहता कि 2027 वर्ल्ड कप खेलूंगा या नहीं।'
हालांकि, अगर रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए, तो रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने का मन बना चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित की योजना 2027 वर्ल्ड कप खेलने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की हो सकती है।
फिटनेस और बल्लेबाजी सुधारने की योजना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा अपने फिटनेस, बल्लेबाजी और अप्रोच पर ज्यादा ध्यान देंगे और इसके लिए वह भारतीय टीम के वर्तमान सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ मिलकर काम करेंगे। नायर पहले भी कई भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को निखारने में मदद कर चुके हैं, जिनमें केएल राहुल और दिनेश कार्तिक जैसे नाम शामिल हैं।
क्या टेस्ट क्रिकेट में जारी रहेगा रोहित का करियर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित के टेस्ट करियर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन औसत रहा था और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर रोहित आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं।
2027 वर्ल्ड कप से पहले भारत 27 वनडे खेलेगा
अगर रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलने की योजना बना रहे हैं, तो उनके पास खुद को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय और मैच उपलब्ध हैं। भारत को 2025 से 2027 के बीच 27 वनडे मुकाबले खेलने हैं, जिनका उपयोग रोहित अपनी लय में लौटने और फॉर्म बनाए रखने के लिए कर सकते हैं।
फिलहाल, रोहित ने साफ कर दिया है कि वह संन्यास नहीं लेने वाले हैं और अपने करियर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का इरादा रखते हैं। हालांकि, उनका अंतिम लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप खेलना हो सकता है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है कि 'हिटमैन' अभी मैदान पर धमाल मचाते रहेंगे।