Logo
SA20 Final: MI Capetown ने एसए 20 का पहली बार खिताब जीता। बीती रात हुए फाइनल में एमआई ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रन से हराया। ट्रेंट बोल्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

SA20 Final: राशिद खान की MI केपटाउन (MICT) ने SA20 लीग 2024 का खिताब जीत लिया। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल में MI केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) को 76 रन से हराया। इसके साथ ही MI ने आईपीएल, CLT20, WPL, MLC, ILT20 और SA20 में टाइटल जीतकर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए एक और ट्रॉफी जोड़ दी।

MICT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस (18 गेंदों में 38 रन) और रायन रिकेल्टन (9 गेंदों में 29 रन) ने तूफानी पारियां खेलीं। जवाब में ट्रेंट बोल्ट (4-0-9-2) और कगिसो रबाडा (3/18) की घातक गेंदबाजी के आगे SEC की टीम सिर्फ 105 रन पर ढेर हो गई।

MICT की धुआंधार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी MICT की शुरुआत धमाकेदार रही। रायन रिकेल्टन ने सिर्फ 9 गेंदों में 29 रन ठोकते हुए मार्को यानसेन के पहले ओवर में ही 22 रन लूट लिए। हालांकि, सनराइजर्स ईस्टर्न कैप  ने वापसी करते हुए रासी वान डर डुसेन (23) और रीजा हेंड्रिक्स (0) को सस्ते में आउट किया।

जब ऐसा लगा कि SEC ने मैच पर पकड़ बना ली है, तब डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 18 गेंदों में 38 रन की आतिशी पारी खेली। ब्रेविस ने लियाम डॉसन की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े और फिर क्रेग ओवरटन की स्लोअर गेंद पर एक हाथ से लंबा छक्का लगाया, जिससे वांडरर्स स्टेडियम गूंज उठा।  MICT ने डेथ ओवर्स में डेलानो पोटगिटर (22) और रबाडा (12) की मदद से 180 का आंकड़ा पार किया।

बोल्ट-रबाडा का तूफान, SEC की पारी बिखरी
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में स्विंग से बल्लेबाजों को छकाते हुए SEC के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने पहले जॉर्डन हरमन (1) को पवेलियन भेजा और फिर ट्रिस्टन सब्स (8) को धीमी गेंद पर आउट किया। कगिसो रबाडा ने भी कहर बरपाते हुए डेविड बेडिंगहम (5) और टॉनी डी जॉर्जी (26) को चलता किया। SEC की हालत ये थी कि उन्होंने 45 गेंदों तक कोई बाउंड्री नहीं लगाई।

राशिद खान और जॉर्ज लिंडे ने मिडिल ओवर्स में रनगति पर लगाम लगाई और SEC की टीम 18.4 ओवरों में सिर्फ 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

MICT की यादगार जीत
MICT, जिसने पहले दो सीजन में टूर्नामेंट में सबसे खराब प्रदर्शन किया था, इस बार चैंपियन बनकर उभरी। राशिद खान की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन संतुलन दिखाया और फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन SEC को एकतरफा हराकर SA20 ट्रॉफी अपने नाम की। एमआई केपटाउन के खिलाड़ियों ने जीत के बाद वांडरर्स स्टेडियम में पटाखों और झिलमिलाती रोशनी के बीच जश्न मनाया। अब मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने हर उस टी20 लीग में खिताब जीत लिया है, जिसमें वह खेल रही।

jindal steel jindal logo
5379487