Shah rukh khan in Kolkata: शाहरुख खान का जादू सिर्फ बड़े परदे तक ही कैद नहीं है, वो जहां भी जाते हैं, उनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। शाहरुख शुक्रवार शाम को अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हौसला बढ़ाने कोलकाता पहुंचे तो एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। फैंस की भीड़ ने ‘लव यू किंग साब’ के नारों से पूरा माहौल सराबोर कर दिया।
सफेद टी-शर्ट, जीन्स और वेस्टकोट में SRK का अंदाज़ देखकर हर कोई दीवाना हो गया। फैंस को हाथ हिला और किस उड़ाकर शाहरुख ने बता दिया कि टीम का असली ‘लकी चार्म’ कौन है!
Shah Rukh Khan arrives in #Kolkata pic.twitter.com/uRCvs80KVp
— Chottu Matabbar Journalist (@Chottu_news88) March 21, 2025
KKR को सपोर्ट करने कोलकाता पहुंचे शाहरुख
एयरपोर्ट से सीधे शाहरुख ईडन गार्डन्स पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। गले मिलते और हौसला बढ़ाते शाहरुख की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। शनिवार को होने वाले आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में केकेआर का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा, और शाहरुख की मौजूदगी ने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है।
Watch: Bollywood superstar Shah Rukh Khan arrives at Kolkata International Airport ahead of the IPL opening match between KKR and RCB at Eden Gardens pic.twitter.com/lzGYkndEYv
— IANS (@ians_india) March 21, 2025
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे होगी
IPL 2025 Opening ceremony में शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दिशा पाटनी, सिंगिंग सेंसेशन श्रेया घोषाल और पंजाबी म्यूजिक के स्टार करन औजला अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे। शाम 6 बजे से शुरू होने वाला यह समारोह मैच से पहले का माहौल और भी गर्म कर देगा।
When the KING hugs his Knights, you know it's Game Time! 🔥👑 Let's Go KKR! Korbo Lorbo Jeetbo! 💜@iamsrk @KKRiders @KKRUniverse #ShahRukhKhan #SRK #King #KingKhan #KnightClub #KKR #KolkataKnightRiders #IPL2025 #Kolkata pic.twitter.com/TFBt9PT2o5
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) March 22, 2025
Shah Rukh Khan has arrived in Kolkata ahead of the RCB vs KKR IPL 2025 opener.#IPL pic.twitter.com/nRFvsfB0vw
— RCBXTRA (@RCBXTRAOFFICIAL) March 21, 2025
केकेआर के असली लकी चार्म शाहरुख
शाहरुख खान हमेशा से ही अपनी टीम के लिए 'लकी चार्म' माने जाते हैं। उनकी मौजूदगी में केकेआर ने कई यादगार जीत दर्ज की हैं। फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी शाहरुख की मौजूदगी टीम के लिए शुभ साबित होगी।
शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी डेब्यू कर रही हैं। इसके बावजूद, अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर टीम का हौसला बढ़ाने के लिए कोलकाता पहुंचना उनके खेल और टीम के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
फैंस बेसब्री से शनिवार के मैच का इंतजार कर रहे हैं, जहां एक तरफ केकेआर की टीम शाहरुख के सामने जीत के इरादे से उतरेगी, वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की टीम भी पूरे जोश में है। देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहता है।