shreyas iyer smat century: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से 24 घंटे पहले अपना ट्रेलर दिखाया है। उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 57 गेंद में 130 रन की तूफानी पारी खेली। ये मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। श्रेयस ने अपनी पारी में 11 चौके और 10 छक्के मारे। श्रेयस के इस धूम-धड़ाके के दम पर मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए।
बता दें कि श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था जबकि उन्होंने केकेआर को ट्रॉफी दिलाई थी। अय्यर की यह पारी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से एक दिन पहले आई, जो जेद्दाह में रविवार को होने वाला है। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले अय्यर को मेगा ऑक्शन में बड़ी डील मिलने की उम्मीद है। अय्यर एक बेहद प्रतिभाशाली मध्यक्रम बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं और इसके अलावा उन्होंने दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में कप्तान के तौर पर भी अपना बड़ा नाम बनाया है।
🚨 SHREYAS IYER SMASHED A CENTURY IN SMAT..!!! 🚨pic.twitter.com/4WnndwkKGW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2024
आईपीएल 2022 और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने के अलावा, अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। वह 2015 में फ्रेंचाइज़ी में शामिल हुए और 2018 के मध्य सत्र से 2020 तक उनके कप्तान रहे। अय्यर की अगुआई में, दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 सीजन में आईपीएल फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही थी लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ हार के बाद उपविजेता बनकर रह गई थी।
यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी का शेड्यूल क्या? किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे पहले बोली, जानें मेगा ऑक्शन से जुड़ी पूरी डिटेल
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स अय्यर के लिए बड़ी रकम खर्च कर सकती है और पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमों द्वारा दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बड़ी रकम खर्च करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अय्यर पहले रिकी पोंटिंग के साथ काम कर चुके हैं, जो अब पंजाब किंग्स के मुख्य कोच हैं, जो 110.50 करोड़ रुपये के पर्स के साथ मेगा नीलामी में उतरेगी।