Logo
Team India Batting coach: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप और फिर ऑस्ट्रेलिया में फीके प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में बदलाव का मन बना रही। जल्द ही टीम इंडिया के बैटिंग कोच को बदला जा सकता है।

sitanshu kotak Team India Batting coach: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार का असर भारतीय क्रिकेट में जल्द ही देखने को मिल सकता है। इसकी शुरुआत टीम इंडिया के कोचिंग सपोर्ट स्टाफ को मजबूत करने से होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई पूर्व घरेलू दिग्गज सितांशु कोटक को टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की संभावना पर गंभीरता से विचार कर रही। सितांशु कोटक वर्तमान में इंडिया-ए के मुख्य कोच हैं।

कोटक पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इंडिया-ए के मुख्य कोच थे, और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे, जिसने अगस्त 2023 में टी20 सीरीज़ के लिए आयरलैंड का दौरा किया था। सौराष्ट्र के कप्तान रह चुके 52 साल के सितांशु का घऱेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड दमदार है। उन्होंने 1992-93 सीज़न से 2013 तक घरेलू क्रिकेट खेला और 103 फर्स्ट क्लास मैच में 42 की औसत से 8 हजार से अधिक रन बनाए। उन्होंने 15 शतक और 55 अर्धशतक भी ठोके थे। 

सितांशु कोटक बैटिंग कोच बन सकते
रिटायरमेंट के बाद, सितांशु कोटक ने फुलटाइम कोचिंग शुरू की और सौराष्ट्र के कोच की भूमिका निभाने के बाद, बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बल्लेबाजी कोच बन गए। पिछले चार सालों से, उन्हें बीसीसीआई द्वारा नियमित रूप से इंडिया-ए के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है क्योंकि टीम बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। वह आईपीएल 2017 में अब बंद हो चुकी गुजरात लायंस के सहायक कोच भी थे

कोटक ने 100 से अधिक फर्स्ट क्लास मैच खेले
बीसीसीआई के एक विश्वसनीय सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हां, भारत के बल्लेबाजी कोच की भूमिका के लिए कोटक के नाम पर गंभीरता से चर्चा हो रही और इसकी शुरुआत फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से होगी। बीसीसीआई इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर सकता है। हमारे अधिकांश बल्लेबाजों [बल्लेबाजों], जिनमें सीनियर भी शामिल हैं, ने पिछली दो सीरीज में काफी संघर्ष किया। बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ को मजबूत करने की फिलहाल जरूरत है।'

अभिषेक नायर फिलहाल बैटिंग कोच का रोल निभा रहे
वर्तमान में भारत के कोचिंग स्टाफ में मोर्ने मोर्कल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) के अलावा मुख्य कोच गौतम गंभीर शामिल हैं, लेकिन उनके पास बल्लेबाजी कोच नहीं है, हालांकि नायर की भूमिका बल्लेबाजों के साथ काम करने पर केंद्रित है। बीसीसीआई को लगता है कि बल्लेबाजी विभाग में एक विशेषज्ञ की जरूरत है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद, टीम के सहयोगी स्टाफ की भूमिका काफी सवालों के घेरे में आ गई। खासकर विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी अपनी खराब फॉर्म से उबरने में नाकाम रहे हैं। 11 जनवरी को मुंबई में समीक्षा बैठक में सहायक कर्मचारियों की भूमिका पर चर्चा की गई थी।

5379487