Suryakumar yadav on Tilak varma : साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 में तिलक वर्मा 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। आमतौर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव इस नंबर पर बैटिंग के लिए आते हैं। इसी वजह से पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद तिलक को इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए देख फैंस भी हैरान थे। हालांकि, मन में आ रहे सभी सवालों के जवाब तिलक ने धमाकेदार शतक ठोककर दे दिया।
मैच के बाद खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने को लेकर दिलचस्प खुलासा किया। सूर्या ने बताया कि 3 नंबर पर बैटिंग करने का फैसला तिलक का ही था, उसने खुद मुझसे ये डिमांड की थी कि मुझे तीन नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिया जाए और मुझे खुशी है कि तिलक ने इस मौके को पूरी तरह भुनाया और जो वादा किया था वो पूरा करके दिखाया।
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि तिलक वर्मा को तीन नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था। दूसरे टी20 के बाद तिलक मेरे होटल रूम में आए थे और मुझसे ये डिमांड की थी कि मुझे 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया जाए। उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया था कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। सूर्यकुमार ने कुछ समय लिया और मैच से एक रात पहले तिलक से कहा कि तुम 3 नंबर पर बैटिंग करोगे और अब मुझे अच्छा लग रहा है कि उन्होंने जो कहा था वो करके दिखाया।
तिलक ने खुलासा किया कि सेंचुरियन में तीसरे मैच में वे दबाव में थे। अगर उन्होंने खुद यह नहीं कहा होता, तो कोई भी अंदाजा नहीं लगा पाता। उन्होंने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाने के दौरान 8 चौके और सात छक्के लगाए। इसने भारत को 6 विकेट पर 219 रन बनाने में मदद की - जो उन्हें चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त दिलाने के लिए काफी था।
तिलक ने जो कहा था, उसे पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत से ही इरादे जता दिए थे। उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर मार्को यानसेन के खिलाफ पॉइंट पर चौका मारा और आगे निकलकर छक्का भी उड़ाया। यानसेन के अगले ओवर में तिलक ने पुल करने का प्रयास किया लेकिन शॉट लगाने में देर हो गई। गेंद उनके हेलमेट से टकराकर विकेटकीपर के ऊपर से निकल गई। ओवर के अंत में, यानसेन ने पिच पर एक धीमी गेंद डाली। इस बार तिलक ने जल्दी पुल किया और गेंद को पूरी तरह से मिस कर दिया।
फिर भी, तिलक ने अगले दो ओवरों में 2 चौके लगाए और पावरप्ले के अंत में 19 गेंदों पर 26 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने दूसरे छोर पर आसानी से काम किया और भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद 1 विकेट पर 70 रन था। जैसे ही फील्डिंग की पाबंदी हटाई गई। दो बाएं हाथ के बैटर को देखकर खुद कप्तान एडेन मार्करम ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए आ गए। यहीं पर तिलक ने अपनी प्रतिभा दिखाई और मार्कराम की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर छक्का जड़ दिया। उन्होंने आगे भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और भारत को 200 के पार पहुंचा दिया।