Tilak Varma Innings in Chennai: चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया है। भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा बने। उन्होंने 72 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया को हारा हुआ मैच जितवा दिया। इस बीच उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के तूफानी तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर को भी नहीं छोड़ा। उनके खिलाफ जमकर चौके-छक्के लगाए।
तिलक ने तोड़ा मार्क चैपमैन का रिकॉर्ड
तिलक वर्मा ने न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क चैपमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तिलक वर्मा ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 39 गेंदों में 72 रन बनाए। जिसमें 4 चौके और 5 छक्के जड़ें। इस पारी से पहले तिलक ने नाबाद 19 बनाए थे। उससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 नाबाद शतक लगाए थे। तिलक वर्मा की आखिरी 4 टी20 की पारियों का स्कोर 107, 120, 19 और 72 रन नाबाद है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd T20I Highlights: भारत ने चेन्नई में इंग्लैंड को 2 विकेट से रौंदा, तिलक ने रचा इतिहास
TILAK VARMA HAS DONE IT FOR TEAM INDIA! 🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 25, 2025
📺 Start watching FREE on Disney+ Hotstar: https://t.co/Db7r83DDWW#INDvENGOnJioStar 👉 2nd T20I LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports! | #KhelAasmani pic.twitter.com/GUHfByLIjI
शानदार पारी खेलने वाले तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद तिलक ने कहा- विकेट पर दोहरा उछाल था। हेड कोच गौतम गंभीर ने मुझे हालात के अनुसार खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा- बाएं और दाएं हाथ का खिलाड़ी पिच पर मौजूद होने से गेंदबाजों के लिए अपनी लाइन को सही रखना आसान नहीं होता है। साउथ अफ्रीका में खेलने का अनुभव यहां काम आया। हमने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया है और उसका नतीजा आज देखने को मिला। बिश्नोई ने चौका लगाकर मेरा काम आसान कर दिया।
इस तरह तिलक वर्मा ने पिछली 4 टी20 पारियों में नाबाद रहते हुए 318 रन बना दिए हैं, जिसमें 24 चौके और 22 छक्के शामिल हैं। तिलक ने 174 गेंदों का सामना किया और 182.75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। मार्क चैपमैन ने अपनी 4 पारियों में नाबाद रहते हुए 271 रन बनाए थे।