Logo
Who Is Matthew Breetzke: साउथ अफ्रीका के बैटर मैथ्यू ब्रीत्जके ने वनडे डेब्यू पर शतक ठोक इतिहास रचा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले जा रहे ट्राई सीरीज मैच में ये कारनामा किया।

Who Is Matthew Breetzke: पाकिस्तान में खेली जा रही वनडे ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीका के बैटर मैथ्यू ब्रीत्जके ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोक इतिहास रचा। ये मैथ्यू का डेब्यू वनडे था। मैथ्यू ने साउथ अफ्रीका की पारी के 41वें ओवर में विलियम ओ राउरके की गेंद पर चौका मारकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 128 गेंद में पहला वनडे शतक जड़ा। 

मैथ्यू ब्रीत्ज़के का ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि वो अपने पहले वनडे में शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले ओपनर हैं। इतना ही नहीं, वो पाकिस्तान में डेब्यू मैच में भी सेंचुरी जमाने वाले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हैं। ब्रीत्ज़के सिर्फ 26 साल के हैं और वो टी20 के अलावा टेस्ट में भी उनका डेब्यू हो चुका है। अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका ने उनपर भरोसा जताते हुए वनडे में मौका दिया और ये खिलाड़ी इस पर खरा उतरा। मैथ्यू 148 गेंद में 150 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के मारे। 

ब्रीत्जके साउथ अफ्रीका की तरफ से वनडे डेब्यू पर शतक जमाने वाले चौथे बैटर हैं। उनसे पहले कॉलिन इंग्राम ने 2010 में जिम्बाब्वे, टेंबा बावुमा ने 2016 में आयरलैंड और रीजा हेंड्रिक्स ने श्रीलंका के खिलाफ 2018 में डेब्यू पर सेंचुरी जमाई थी। 

मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने अपने डेब्यू वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी शुरुआत की थी। कप्तान टेम्बा बावुमा के आउट होने के बाद जेसन स्मिथ के साथ मिलकर उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी की। ब्रीत्ज़के ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 68 गेंद खेली। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद ब्रीत्जके ने खुलकर शॉट्स लगाने शुरू कर दिए।

कौन हैं मैथ्यू ब्रीत्जके?
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके का नाम क्रिकेट की दुनिया में तेजी से उभर रहा। वह शानदार टॉप-ऑर्डर बैटर और बेहतरीन फील्डर हैं, जिनकी तुलना खुद डर्बन सुपर जाएंट्स के कप्तान केशव महाराज ने विराट कोहली से की है। वो महज 16 साल में दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के नियमित खिलाड़ी बन गए। 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वह अपनी टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे।

ब्रीत्जके का क्रिकेट सफर शानदार रहा। 2022-23 के फर्स्ट-क्लास सीजन में उन्होंने तीन शतक और 4 अर्धशतक जमाए, औसत 60.58 रहा। टी20 में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें सितारा बना दिया। सितंबर 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। SA20 और CSA T20 चैलेंज में टॉप बैट्समैन रहे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली। इस फैसले के बाद उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के साथ करार किया।

वह आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के लिए खेलते नजर आएंगे। LSG ने उन्हें 57 लाख रुपये में खरीदा है। 

jindal steel jindal logo
5379487