Yuvraj singh tino best fight: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल रविवार को रायपुर में खेला गया, जहां सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि इस मुकाबले में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि मैदान पर भावनाओं का टकराव भी देखने को मिला। युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट के बीच तीखी बहस हो गई, जिसे शांत करने के लिए ब्रायन लारा और अंबाती रायडू को बीच में आना पड़ा।
मामला तब शुरू हुआ जब टिनो बेस्ट ने अपना ओवर पूरा किया और चोट के कारण मैदान से बाहर जाना चाहा। युवराज सिंह ने इसे लेकर अंपायर से बात की, जिसके बाद अंपायर बिली बाउडेन ने संभवतः बेस्ट को वापस बुला लिया। यह बात टिनो बेस्ट को नागवार गुजरी और वे सीधे युवराज के पास आकर बहस करने लगे। दोनों के बीच जुबानी जंग इतनी तेज हो गई कि वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा को बीच-बचाव करना पड़ा।
Lafda with Yuvraj vs Tino best ☠️ #IMLT20Final #YuvrajSingh #IMLT20
— CricFreak69 (@Twi_Swastideep) March 16, 2025
pic.twitter.com/FfPJTvOBVt
कॉमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने भी कहा,'टिनो बेस्ट ऐसा खिलाड़ी है जो कभी पीछे नहीं हटता। और युवराज भी वैसे ही हैं। जब दो ऐसे खिलाड़ी आमने-सामने आते हैं, तो टकराव होना तय है।'
युवराज का करारा जवाब
इस वाक्ये के बाद युवराज सिंह ने अगली ही गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा और टिनो बेस्ट की ओर बैट से इशारा किया। यह दृश्य 2007 टी20 वर्ल्ड कप की याद दिला गया, जब युवराज ने एंड्रू फ्लिंटॉफ से बहस के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए थे। हालांकि, रणनीतिक टाइम-आउट के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह हो गई और युवराज सिंह ने हंसते हुए टिनो बेस्ट की पीठ थपथपाई।
इंडिया मास्टर्स का धमाकेदार प्रदर्शन
मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लेंडल सिमंस (57) और ड्वेन स्मिथ (45) की पारियों की मदद से 148/7 का स्कोर बनाया। इंडिया मास्टर्स के लिए विनय कुमार ने तीन विकेट लिए, जबकि शाहबाज नदीम को दो विकेट मिले। जवाब में इंडिया मास्टर्स ने अंबाती रायडू की 74 रन की शानदार पारी और सचिन तेंदुलकर के 25 रन की पारी की बदौलत 17 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने एक बार फिर अपना क्लासिक अपर कट शॉट खेलकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।