नई दिल्ली. 40 या उससे कुछ अधिक गेंदों में आपने शतक लगते तो देखा और सुना होगा। लेकिन इतनी ही गेंदों पर किसी को 193 रन की पारी खेलते देखा या सुना है। इसका जवाब शायद ना ही होगा। लेकिन, टी10 लीग के एक मैच में एक बैटर ने ऐसा ही कारनामा किया है। इस बैटर ने महज 43 गेंद में 193 रन की नाबाद पारी खेली है और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
यूरोपियन क्रिकेट में कैटालुनिया जगुआर और सोहल हॉस्पीटेलेट के बीच खेले गए मुकाबले में ये कमाल हुआ है। 10-10 ओवर के इस मुकाबले में कौन सी टीम जीती या कौन सी हारी?
इस नतीजे को जानने के लिए दिमाग पर ज्यादा जोर शायद ही देना पड़ेगा। क्योंकि किसी टीम का बैटर अगर 43 गेंद में 193 रन ठोक दे, तो फिर विपक्षी टीम के जीतने की संभावना तो न के बराबर ही रहेगी और हुआ भी ऐसा है। इससे अहम ये बात है कि कैसे किसी बैटर ने 43 गेंद में इतने रन ठोके। आइए आपको बताते हैं।
449 के स्ट्राइक रेट से ठोके 143 रन
ये कमाल करने वाले बैटर का नाम है हमजा सलीम डार और वो कैटालुनिया जगुआर टीम के ओपनर हैं। हमजा ने मैच में 449 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। 10 ओवर के मैच में अकेले 43 गेंद उन्होंने खेली और 22 छक्के और 14 चौके उड़ाते हुए 193 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली।
इसके साथ ही हमजा ने टी10 फॉर्मेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के ल्यू डु प्लॉय के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हमजा ने ल्यू से 3 गेंद अधिक खेली लेकिन 30 रन अधिक ठोके। इस लिस्ट में गुरिंदर बाजवा तीसरे स्थान पर हैं।
𝗪𝗢𝗥𝗟𝗗 𝗥𝗘𝗖𝗢𝗥𝗗 𝗞𝗡𝗢𝗖𝗞!🤯
— European Cricket (@EuropeanCricket) December 6, 2023
Hamza Saleem Dar's 43-ball 1️⃣9️⃣3️⃣ not out is the highest individual score in a 10-over match.😍 #EuropeanCricket #EuropeanCricketSeries #StrongerTogether pic.twitter.com/4RQEKMynu2
हमजा डार की इस तूफानी पारी की बदौलत कैटालुनिया जगुआर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 257 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में विरोधी टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर 104 रन ही बना सकी और 153 रन से ये मैच हार गई।