Logo
KKR vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक ने 262 रन के लक्ष्य को छोटा साबित कर दिया।

KKR vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हराकर सबसे बड़ा टी 20 का सफल रन चेज कर लिया। पंजाब ने कोलकाता के 262 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 8 बॉल पहले हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो ने 45 गेंद पर शतक जड़ दिया। उन्होंने 48 गेंद पर 108 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 9 छक्के लगाए। दूसरे बल्लेबाज शशांक सिंह ने 28 बॉल में 68 रन बनाए। उन्होंने 8 छक्के और 2 चौके जड़ दिए। इससे पहले प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स को तूफानी शुरुआत दी। उन्होंने 20 गेंद में 54 रन बनाए। इसमें 4 चौके और 5 छक्के मारे। 

पहले कोलकाता ने पंजाब के गेंदबाजों की बख्तियां उधेड़ी। इसके बाद पंजाब के बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। मैच में कुल 42 छक्के लगे।वहीं, अकेले पंजाब की तरफ से 23 छक्के लगाए गए। यह एक रिकॉर्ड बन गया। यही नहीं मैच में एक साथ कई रिकॉर्ड बने।   

इससे पहले आईपीएल के 42वें मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। कोलकाता ने 20 ओवर में 261 रन बनाए। सुनील नरेन ने 71 रन और फिल सॉल्ट ने 75 रन बनाए। जबकि वेंकटेश अय्यर ने 39 रन बनाए। 

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स में हेड टू हेड 
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आईपीएल के दौरान 32 बार आमने-सामने हो चुके हैं। इनमें 21 बार कोलकाता ने मैच जीते। वहीं, पंजाब को 11 बार ही जीत मिली। हेड टू हेड रिकॉर्ड के मामले में कोलकाता हावी रहा है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स 11 
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, दुष्मंथा चमीरा।  

पंजाब किंग्स 11 
जॉनी बेयरिस्टो, सैम करन (कप्तान), रिली रोसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंग्सटन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाड़ा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।  

5379487