Logo
Ishan Kishan Comeback: राहुल द्रविड़ की सलाह के बाद ईशान किशन ने कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी कर ली है। वो नवी मुंबई में डीवाय पाटिल टी20 कप में हिस्सा ले रहे हैं।

नई दिल्ली। बीसीसीआई के रेड बॉल क्रिकेट खेलने के निर्देश को नजरअंदाज करने वाले भारतीय विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी कर ली। वो नवी मुंबई में खेले जा रहे डीवाय पाटिल टी20 कप में हिस्सा ले रहे हैं। ईशान मंगलवार को राउट मोबाइल लिमिटेड के खिलाफ मुकाबले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से खेलने उतरे। ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाय पाटिल यूनिवर्सिटी ग्राउंड में खेला गया। 

मुकाबले में आरबीआई ने पहले फील्डिंग की थी। ईशान किशन विकेटकीपिंग ग्लव्स में देखा गया था। शाहबाज नदीम, अमित मिश्रा, अंकित राजपूत, ध्रुव शौरी और रियान पराग के साथ ईशान किशन आरबीआई की टीम का हिस्सा हैं।

ईशान किशन ने 3 महीने से क्रिकेट नहीं खेला
ईशान किशन ने पिछले तीन महीने से कोई कॉम्पिटिटिव क्रिकेट नहीं खेला है। वो पिछली बार 28 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में उतरे थे। इसके बाद वो साउथ अफ्रीका टूर पर गए थे। लेकिन, मानसिक थकान का हवाला देकर टेस्ट सीरीज से हट गए थे।

उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था। इसके बाद वो घर लौट आए थे। इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के लिए भी उनके नाम पर विचार नहीं हुआ था। 

द्रविड़ ने कहा था किशन को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जरूर वाइजैग टेस्ट के बाद कहा था कि ईशान किशन के लिए भारतीय टीम के दरवाजे खुले हैं। हालांकि, उन्होंने ये साफ कहा था कि अगर ईशान को भारतीय टीम में वापसी करनी है तो उन्हें कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेलना होगा। 

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer: रोहित की फटकार या बीसीसीआई की सख्ती? श्रेयस अय्यर हो गए फिट, जानिए कब उतरेंगे मैदान में

द्रविड़ ने कहा था, "हर किसी के लिए वापसी का एक रास्ता है। ऐसा नहीं है कि हम किसी को भी किसी भी चीज से बाहर कर देते हैं। फिर से, मैं ईशान किशन मुद्दे पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहता। उन्होंने ब्रेक का अनुरोध किया था, हमें उन्हें ब्रेक देकर खुशी हुई। जब भी वह तैयार हो, मैंने यह नहीं कहा कि उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना है, मैंने कहा कि जब भी वह तैयार हैं... उन्हें कुछ क्रिकेट खेलना होगा और वापस आना होगा। हम उन्हें कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Captaincy : 'रोहित शर्मा हैं अगले MS Dhoni', धोनी के खास दोस्त ने क्यों हिटमैन के लिए कहा ऐसा?

ईशान की गैरहाजिरी में केएस भरत और ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला और जुरेल ने इस मौके को पूरी तरह भुनाया। ऐसे में किशन की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल होगी। 

5379487