Logo
Nicholas Pooran Six: लखनऊ सुपर जायंट्स के बैटर निकोलस पूरन ने आईपीएल 2024 मेंं आरसीबी के खिलाफ मैच में 106 मीटर लंबा छक्का मारा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Nicholas Pooran Monster Six: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को 28 रन से हराया। ये लखनऊ की सीजन की दूसरी जीत है। इस मैच में लखनऊ के बैटर निकोलस पूरन ने आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने 21 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने पांच छक्के और 1 चौका मारा। पूरन की आतिशी बल्लेबाजी के कारण ही लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 153 रन ही बना सकी। 

दरअसल, पूरन ने लखनऊ की पारी के 19वें ओवर में 106 मीटर लंबा छक्का ठोका था। ये ओवर रीस टॉप्ली फेंक रहे थे। उन्होंने अपने इस ओवर की तीसरी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ फेंकी, जिसपर पूरन ने जबरदस्त पुल शॉट खेला और गेंद बल्ले के बीचों-बीच आई और सीधे स्टेडियम की छत पाकर करते हुए बाहर जाकर गिरी। इस ओवर में पूरन ने लगातार तीन छक्के मारे थे।

पूरन ने 106 मीटर लंबा छक्का मारा
उन्होंने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर हवाई फायर किए। 106 मीटर के शॉट के साथ ही उन्होंने आईपीएल करियर के अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए। 

आरसीबी 28 रन से मैच हारी
लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 182 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी को विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। टीम ने 4 ओवर में ही 40 रन जोड़ लिए थे। लेकिन, इसी स्कोर पर कोहली आउट हो गए और इसके बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा सी गई और लगातार विकेट गिरने के सिलसिला शुरू हो गया और पूरी टीम 153 रन पर ऑल आउट हो गई।

मयंक ने तीन विकेट लिए
महिपाल लोमरोर (33) टॉप स्कोरर रहे। रजत पाटीदार ने 29 रन ठोके। मयंक यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा नवीन उल हक ने भी 2 विकेट झटके। 

5379487