Logo
Mike Tyson vs Jake Paul Fight: पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन ने ब्लॉकबस्टर फाइट से पहले विपक्षी मुक्केबाज जैक पॉल को सरेआम थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

Mike Tyson vs Jake Paul Fight: पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन भले ही 58 साल के हो गए हैं लेकिन तेवर वही पुराने हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इसमें टायसन ने यू-ट्यूबर जेक पॉल के खिलाफ आखिरी बार रिंग में उतरने से पहले ही उन्हें सरेआम तमाचा जड़ दिया। दरअसल, 58 साल के टायसन और 27 साल के यू-ट्यूबर जेक पॉल के बीच टेक्सस के AT&T Stadium में बाउट होने वाली है। 

टायसन और पॉल के बीच होने वाले इस ब्लॉकबस्टर बाउट से पहले दोनों मुक्केबाजों का वजन मापा जा रहा था, तभी पॉल ने पूर्व हैवीवेट चैंपियन टायसन को उकसा दिया। जेक पॉल का ये रवैया टायसन को पसंद नहीं आया और अपने तीखे तेवर के लिए मशहूर टायसन आपा खो बैठे और उन्होंने पॉल को सबके सामने जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा। हालांकि, बात बिगड़ते देख वहां पहले से तैनात सुरक्षाकर्मी बीच-बचाव के लिए आ गए और उन्होंने टायसन को अलग हटा दिया। 

यूट्यूबर से बॉक्सर बने 27 साल के पॉल ने जोर देकर कहा कि टायसन के थप्पड़ से उन्हें कोई चोट नहीं लगी। 227.2 पाउंड वजन वाले पॉल ने कहा, 'मुझे इसका अहसास ही नहीं हुआ- वह गुस्से में है। क्यूट स्लैप।'

माइक टायसन को टेक्सस में होने वाली इस बाउट के लिए कथित तौर पर 20 मिलियन डॉलर का भुगतान किया जा रहा। इस बाउट में 2-2 मिनट के 8 राउंड होंगे। नेटफ्लिक्स पर लाइव स्ट्रीम किए जा रहे इस मुकाबले को लेकर बॉक्सिंग जगत में अलग-अलग राय है। कई प्रमुख हस्तियों ने टायसन के अपने पेशेवर डेब्यू के 40 साल बाद और आधिकारिक आखिरी मुकाबले के 19 साल बाद दस्ताने पहनने की निंदा की है।

5379487