नई दिल्ली। मुंबई और विदर्भ के बीच वानखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी फाइनल खेला जा रहा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा भले ही अपनी घरेलू टीम मुंबई की तरफ से नहीं खेल रहे। लेकिन, वो इस मैच के तीसरे दिन मंगलवार को टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे। अब इसे रोहित की मौजूदगी कहें या मुंबई के खिलाड़ियों की जीवटता, दूसरी पारी में मुंबई ने रनों का पहाड़ खड़ा इस मैच में विदर्भ को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। मुंबई की दूसरी पारी 418 रन पर खत्म हुई और पहली पारी में मिली 119 रन की बढ़त की वजह से मुंबई ने विदर्भ को 538 रन का टारगेट दिया।
दूसरी पारी में मुंबई के लिए मुशीर खान ने 136 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर भी पूरे रंग में थे। उनके पास स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे कप्तान रोहित शर्मा को प्रभावित करने का पूरा मौका था। लेकिन, 95 रन के स्कोर पर श्रेयस से चूक हो गई और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो कैच आउट हो गए।
Look who’s here!#TeamIndia Captain Rohit Sharma witnessing the #RanjiTrophy summit clash 👌🏻👌🏻@ImRo45 | #RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final | #MUMvVID
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 12, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/k7JhkLhOID pic.twitter.com/CIP1KGkENF
इस शॉट के खेलने के दौरान श्रेयस के हाथ से बल्ला फिसल गया था। इसी वजह गेंद हवा में ऊंची गई और आदित्य ठाकरे ने उनका कैच लपक लिया। श्रेयस के इस तरह से आउट होने पर मुंबई के ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित का मुंह उतर गया।
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) March 12, 2024
श्रेयस ने 95 रन की पारी खेली
बता दें कि श्रेयस अय्यर का रेड बॉल क्रिकेट में फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा। वो बीते 12 महीने में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट के बाद ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज करने के कारण श्रेयस को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड की बैंड बजाने वाले यशस्वी जायसवाल को मिला बड़ा इनाम, पहली बार जीता आईसीसी का खास अवॉर्ड
अय्यर बाद में सेमीफाइनल के लिए मुंबई की टीम में शामिल हो गए, लेकिन इसके बाद दो पारियों में, एक तमिलनाडु के खिलाफ और दूसरा फाइनल में विदर्भ के खिलाफ, वह केवल 10 रन ही बना पाए। दोनों ही मौकों पर शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी खुलकर सामने आई। हालांकि, उन्होंने मंगलवार को अर्धशतक जड़ अच्छी वापसी की। उनके पास शतक जमाने का मौका था, लेकिन छक्के से इसे पूरा करने की कोशिश में वो लॉन्ग ऑफ पर आउट हो गए।