Sansad Khel Mahakumbh: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में युवा खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हुए मंगलवार को बिलासपुर स्थित लूहणू क्रिकेट ग्राउंड में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का शुभारंभ किया। अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि खेलोगे तभी खिलोगे। इसीलिए सांसद खेल महाकुंभ आयोजन क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर रहा है। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकने का भी अवसर दे रहा है।"
उन्होंने कहा, "क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलने, खिलने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सांसद खेल महाकुंभ सबसे बड़ा मंच बना है। दो सफल संस्करणों के बाद आज बिलासपुर के लुहणु मैदान में राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की उपस्थिति में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का भव्य शुभारंभ हुआ। सांसद खेल महाकुंभ के पहले संस्करण में 40,000 और दूसरे संस्करण में 45,000 लोग इसमें शामिल हुए थे। इस बार हमने 75,000 खिलाड़ियों की भागीदारी का लक्ष्य रखा है।"
खेलों में भाग लेकर हमें ख़ुद को शारीरिक व मानसिक रूप से तो ख़ुद को स्वस्थ रखना ही है, राष्ट्रनिर्माण में भी अपनी ऊर्जा को लगाना है। pic.twitter.com/3IIjipjzBl
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) March 5, 2024
युवाओं की खेल में बढ़ी रुचि
अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैंने जब अपने खेल महाकुंभ की प्रेजेंटेशन प्रधानमंत्री को दी थी तब उन्होंने कहा कि जब तुम कर सकते हो तो अन्य सांसद भी इसे अपनी लोकसभा में कर सकते हैं। यह प्रधानमंत्री की ही प्रेरणा है कि आज पूरे देश में करीब 300 सांसद अपने-अपने क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन करा रहे हैं। आज सांसद खेल महाकुंभ की लोकप्रियता इतनी है की हमारे युवा आज पूरी तरह से नशे से दूर होकर खेलों में अपना करियर बनाने को आगे बढ़ रहे हैं। उन्हें पता है कि खेलों में आगे बढ़ने से वह तन और मन दोनों से फिट रहेंगे और परिवार के साथ-साथ देश को भी आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकेंगे।"
धर्मशाला में दुनिया का सबसे सुंदर स्टेडियम
अनुराग ठाकुर ने लुहनू क्रिकेट ग्राउंड के बारे में कहा, "यह ग्राउंड जब हमने बनाना शुरू किया था तो बहुत सारे सवाल उठे कि जब पानी ऊपर चढ़ता है तो यहां 4-5 फीट पानी जमा हो जाता है, लेकिन हमने ठाना और ग्राउंड यहीं बनाया। यहां हमने SAI का सेंटर फॉर एक्सीलेंस भी दे दिया है। अब हम जल्द यहां एक नया इनडोर स्टेडियम भी बनाने वाले हैं, ताकि यह खेलों का हब बने। इसी तरह ऊना में भी हमने तीन ग्राउंड बना दिए। नादौन में मात्र 9 महीने में क्रिकेट का ग्राउंड बना दिया, जहां रणजी ट्रॉफी के मैच होते हैं। धर्मशाला जो 300 फीट का पहाड़ था वहां मात्र डेढ़ साल में क्रिकेट स्टेडियम बना दिया। लोग कहते थे की यहां मैच नहीं होगा क्योंकि यहां होटल नहीं है, एयरपोर्ट नहीं है, चारदीवारी तक नहीं है। हमने संघर्ष किया और आज दुनिया का सबसे सुंदर क्रिकेट स्टेडियम कहीं है तो वह धर्मशाला में ही है।"
राहुल द्रविड़ ने की सराहना
राहुल द्रविड़ ने कहा, "खेल महाकुंभ खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की अनुराग ठाकुर की एक अच्छी पहल है। जितना मैंने इस कार्यक्रम को देखा समझा तो जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को मंच देने, उनके अंदर प्रतिस्पर्धा बढ़ाने व उनकी प्रतिभा को निखारने का यह एक अनूठा मॉडल है। इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। ऐसे ही आयोजनों से देश को भविष्य के खिलाड़ी मिलते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का झंडा बुलंद करते हैं। अनुराग ठाकुर को व इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं।"
युवा खिलाड़ियों में बढ़ोत्तरी होगी
रोहित शर्मा ने अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित इस खेल कार्यक्रम को युवाओं के लिए बेहद सार्थक पहल बताते हुए कहा, "ऐसे आयोजन भविष्य के खिलाड़ियों को तराशते हैं और भारत की खेल प्रतिभाओं में चार चांद लगाते हैं। जमीनी स्तर पर जब ऐसे कार्यक्रम होंगे तो देश में युवा खिलाड़ियों की बढ़ोतरी होगी, जो हमें क्रिकेट के साथ साथ अन्य सभी खेल विधाओं में भी अग्रणी बनाएंगे। मैं यह आयोजन और अनुराग ठाकुर जी आतिथ्य देखकर गदगद हूं।"
अलग-अलग श्रेणियां बनाई जाएंगी
अनुराग ठाकुर ने इस बार के आयोजन में शामिल किए गए खेल विधाओं और अन्य जरूरी जानकारी देते हुए कहा, "इस बार खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स को शामिल किया गया है। गांव/पंचायत स्तर की टीमों को सभी खेल विधाओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई जाएंगी।"
20 लाख रुपये पुरस्कार राशि दी गई
अनुराग ठाकुर ने खेल महाकुंभ के पिछले संस्करणों की जानकारी देते हुए कहा, "2018 में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 1.0 में 1400 से अधिक टीमों ने भाग लिया था जिसमे 42,700 से अधिक युवाओं ने 5 खेल विधाओं (बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी और क्रिकेट) में अपना करतब दिखाया। इसमें 800 से अधिक पंचायतों और 5000 से अधिक गांवों के खिलाड़ी शामिल थे। प्रतिभागियों को 20 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि प्रदान की गई थी।"
45,700 से अधिक युवाओं ने अपना दमखम दिखाया
2023 में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2.0 की जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "इसमें 2300 से अधिक टीमों ने भाग लिया था जिसमें 45,700 से अधिक युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। इसमें 1000 से अधिक लड़कियां शामिल थीं। 2023 में 7 खेल विधाओं (बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, कुश्ती और एथलेटिक्स) को शामिल किया गया था जिसमे 800 से अधिक पंचायतों और 5000 से अधिक गांवों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को 50 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि प्रदान की गई थी।"