Logo
Shreyas Iyer: रणजी ट्रॉफी के फाइनल में श्रेयस अय्यर फिर नाकाम रहे। एक बार फिर शॉर्ट गेंद के जाल में वो फंस गए और 7 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।

नई दिल्ली। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर का रेड बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है। रविवार को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ के खिलाफ श्रेयस अय्यर की पारी 15 गेंद में ही खत्म हो गई। उन्होंने सिर्फ 7 रन ही बनाए। श्रेयस एक बार फिर शॉर्ट बॉल के जाल में फंसे और उन्हें उमेश यादव ने पहले दिन के पहले सेशन में शिकार बनाया। 

श्रेयस अय्यर शॉर्ट गेंद के खिलाफ अक्सर संघर्ष करते हैं। इसी रणनीति के सहारे उमेश ने इस बैटर को आउट किया। मैच के 28वें ओवर में अय्यर के खिलाफ पहली गेंद से ही उमेश की रणनीति काफी हद तक साफ हो गई थी। आउट होने से पहले की सभी चार गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ थी।इसी विविधता के कारण वह पिछले हफ्ते तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में भी सस्ते में आउट हुए थे। 

अय्यर रणजी ट्रॉफी फाइनल में फ्लॉप
अय्यर ने उमेश यादव के ओवर की पहली दो गेंद को छोड़ दिया, जोकि ऑफ स्टम्प की लाइन से बाहर की तरफ थीं और अगली दो गेंद स्टम्प पर थीं, तो उन्हें डिफेंड किया। लेकिन, पांचवीं गेंद पर वो जिस तरह से खड़े थे, उसे देखकर लग गया था कि शॉर्ट गेंद उनकी कितनी बड़ी कमजोरी है। इस बार उमेश ने गेंद को ऑफ स्टम्प के बाहर निकाला और श्रेयस के पैर जस के तस वहीं रहे और वो गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े करुण नायर की तरफ गई और श्रेयस कैच आउट हो गए। 

7 रन बनाकर आउट हुए अय्यर
इस तरह अय्यर की पारी 7 रन में खत्म हो गई और उमेश ने दिन का पहला विकेट अपने नाम किया। लंच तक मुंबई ने 99 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। 2023/24 सीज़न के लिए बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किए जाने के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के बाद से श्रेयस अब अपनी पिछली दो पारियों में केवल 10 रन ही बना पाए हैं। अय्यर को घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को तरजीह देने का नुकसान उठाना पड़ा था। 

बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच के बाद अय्यर को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें कथित तौर पर पीठ की चोट से जूझते हुए मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स के शिविर में देखा गया था। इस घटनाक्रम से बीसीसीआई अधिकारी नाराज हो गए क्योंकि एनसीए ने उन्हें मुंबई के क्वार्टर फाइनल मैच में भाग लेने के लिए फिट घोषित कर दिया था। लेकिन सेमीफाइनल के लिए चयन के लिए खुद को उपलब्ध कराने से पहले अय्यर ने मैच छोड़ दिया था।

5379487