NAM vs OMA T20 World Cup 2024 Match : टी20 क्रिकेट में खेल पल-पल बदलता है और अगर बात विश्व कप की हो तो बात और बड़ी हो जाती है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 का अभी आगाज हुआ है। लेकिन, शुरुआती मुकाबलों को देखकर ही ये अंदाजा लग गया है कि इस बार टूर्नामेंट कितना रोमांचक होगा। ओमान और नामीबिया के बीच ब्रिजटाउन में खेला गया मैच टाई रहा और इसके बाद फैसला सुपर ओवर से हुआ। टी20 विश्व कप में ऐसा तीसरी बार हुआ। हालांकि, इस मैच में एक और अजब-गजब रिकॉर्ड बना, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
दरअसल, इस मैच में एक टीम के 6 अलग-अलग बल्लेबाजों का आउट होने का तरीका एक जैसा ही रहा। T20 वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि टी20 इंटरनेशनल में भी इस तरह के नजारे पहले कभी नहीं देखने को मिले हैं। ये रिकॉर्ड ओमान की पारी के दौरान। नामीबिया के खिलाफ मैच में ओमान के 6 बैटर LBW हुए। टी20 इंटरनेशनल की किसी भी एक पारी में 6 बल्लेबाजों के एक जैसे तरीके से आउट होने का ये पहला मामला है।
नामीबिया के खिलाफ ओमान ने पहले बल्लेबाजी की थी और टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी थी और 19.4 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई थी। ओमान के 6 विकेट गिरे थे और सभी बैटर LBW हुए थे। ओमान के 6 में से 3 बैटर्स को अकेले रूबेन ट्रम्पेलमैन ने LBW किया था। उनके अलावा एरास्मस, डेविड वीसे और बर्नार्ड ने एक-एक बैटर को पगबाधा आउट किया। नामीबिया की तरफ से रूबेन ट्रम्पेलमैन और डेविड वीसे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। ट्रम्पेलमैन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके तो डेविड वीसे ने 3.4 ओवर में 28 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।