Tushar Deshpande: भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेले गए चौथे मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तुषार देशपांडे को खिलाया। तुषार देशपांडे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इस दौरान पत्नी के सामने उन्हें डेब्यू कैप पहनाई गई। तुषार देशपांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तुषार के खेल में काफी निखार आया। खुद तुषार अपनी सफलता का श्रेय धोनी को देते हैं।
💬 💬 𝙄 𝙖𝙢 𝙨𝙥𝙚𝙚𝙘𝙝𝙡𝙚𝙨𝙨.
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
Emotions galore as Tushar Deshpande makes his #TeamIndia debut 🧢, with his wife present to witness the occasion! 😊
Here are the snippets from their interaction! - By @ameyatilak#ZIMvIND pic.twitter.com/LuyQpHK8ip
जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम से आवेश खान को आराम दिया गया। उनकी जगह तुषार देशपांडे को डेब्यू करने का मौका मिला। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट काफी फ्रेश लग रहा है। उम्मीद है कि इसमे तेज गेंदबाजों के लिए कुछ होगा।डेथ बॉलिंग वह जगह है जहां हम सुधार कर सकते हैं। आवेश खान की जगह तुषार देशपांडे डेब्यू कर रहे हैं।
IPL में किया शानदार प्रदर्शन
तुषार देशपांडे ने आईपीएल में अब तक 36 मैच खेले हैं। इस वह 42 विकेट ले चुके हैं। IPL 2024 में उन्होंने 13 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने करीब 25 की औसत और 8.83 की इकॉनमी से 17 विकेट अपने नाम किए हैं।