USA vs SA Analysis: सुपर-8 के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हरा दिया। अमेरिका मैच जरूर हार गया, लेकिन उसने दिल जरूर जीता है। अमेरिका के बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की बख्तियां उधेड़कर रख दी। एंड्रीज गौस और हरमीत सिंह ने अपनी टीम को जिताने के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।
मैच को जीतने के लिए अमेरिका के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। 195 रन के लक्ष्य को हासिल करने में शुरुआती विकेट गंवा दिए। लेकिन एक छोर एंड्रीज गौस ने संभाले रखा। एंड्रीज गौस ने 47 बॉल पर 80 रन बनाए। उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाए। हरमीत सिंह ने भी उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 22 बॉल पर 38 रन बनाए। इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
Hopefully people who kept saying 'Cricket is not competitive, just a few teams play well' have received the answer. 😄 pic.twitter.com/0VJ6LF4mzo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 19, 2024
रबाडा ने अमेरिका को जीत से रोका
एक वक्त अमेरिका को जीत के लिए 12 बॉल में 28 रन बनाने थे। तभी 19वें ओवर में कगिसो रबाडा आए और उन्होंने हरमीत सिंह को आउट कर मैच का पांसा पलट दिया। इसके बाद रबाडा ने एंड्रीज गौस की तेज शॉट्स पर लगाम लगा दी। 20वें ओवर में एनरिक नोर्खिया ने भी शिकंजा कसकर रखा।
Wickets falling but #AndriesGous stands tall for the USA! 💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 19, 2024
Will Gous, alongside #HarmeetSingh, bring their team back into the game?
𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 👉 #USAvSA | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar (only available in India) pic.twitter.com/wPfVtS0GKW
अफ्रीकी बल्लेबाजी
इससे पहले अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अमेरिकी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 194 रन बनाए। अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। कप्तान एडन मार्क्रम ने 46 रन की पारी खेली। वहीं, आखिरी ओवर्स में हेनरिक क्लासेन ने 3 छक्के लगाकर 36 रन की तेज पारी खेली।