Logo
West Indies vs Uganda T20 World Cup highlights: वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-सी के एक मैच में युगांडा को 134 रन से रौंद दिया। ये टी20 में कैरेबियाई टीम की सबसे बड़ी जीत है। अकील हुसैन ने 5 विकेट लिए।

West Indies vs Uganda T20 World Cup highlights: वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2024 के एक मुकाबले में युगांडा को 134 रन से हराया। ये वेस्टइंडीज की टी20 में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान के खिलाफ थी। कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को 84 रन से हराया था। 

174 रन के टारगेट का पीछा करते हुए युगांडा की टीम 12 ओवर में 39 रन पर ढेर हो गई। ये मेंस टी20 वर्ल्ड कप का संयुक्त रूप से सबसे छोटा टोटल है। युगांडा के 10 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए। वेस्टइंडीज की जीत के हीरो अकील हुसैन रहे। उन्होंने 11 रन देकर 5 विकेट झटके। प्रोविडेंस में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। किंग 13 रन बनाकर आउट हो गए। 

इसके बाद निकोलस पूरन और चार्ल्स ने वेस्टइंडीज के स्कोर को 76 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर पूरन(22) आउट हो गए। इसके बाद वेस्टइंडीज के विकेट भी लगातार अंतराल पर गिरते रहे। बड़ी साझेदारी नहीं पनप पाई। फिर भी कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बना लिए। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिक 44 रन चार्ल्स ने बनाए। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने आखिरी के ओवरों में 17 गेंद में 30 रन की पारी खेली। 

174 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरुआत ही खराब रही। दूसरी ही गेंद पर ओपनर रोजर मुकासा को अकील हुसैन ने आउट कर दिया। मुकासा टी20 में 8वीं बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्होंने सायमन सेजाजी (7) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके बाद युगांडा की पारी बिल्कुल लड़खड़ा गई और 39 रन पर ही टीम ऑल आउट हो गई। जुमा मियागी (13) को छोड़कर कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। अकील हुसैन ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए। 

CH Govt hbm ad

Latest news

5379487