Logo
Team India Opening Combination vs Afghanistan T20I: भारत-अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 की सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा की वापसी के बाद ये सवाल है कि कौन उनके साथ पारी की शुरुआत करेगा। भारत के पास तीन विकल्प हैं।

नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 टी20 की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को चुना गया है। रोहित-विराट दोनों की करीब 14 महीने बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। रोहित तो इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी भी करेंगे। अब सवाल ये है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग कौन करेगा? भारत के पास विकल्प कौन से हैं?

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है, उसमें ओपनिंग के लिए अलग-अलग तीन विकल्प मौजूद हैं। पिछली सीरीज के आधार पर तो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इन दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 सीरीज में ओपनिंग की थी। दूसरी जोड़ी रोहित-यशस्वी की हो सकती है और तीसरी रोहित और शुभमन गिल की। 

टी20 में कौन होगा रोहित का सलामी जोड़ीदार?
तीनों ओपनिंग जोड़ी के विकल्प के रूप में रोहित शर्मा कॉमन नाम है। यानी एक बात साफ है कि रोहित पारी की शुरुआत करेंगे। बस, उनका सलामी जोड़ीदार कौन होगा? ये चुनना होगा। रोहित पहले भी गिल और यशस्वी के साथ अलग-अलग फॉर्मेट में पारी की शुरुआत कर चुके हैं।

रोहित वनडे में गिल के साथ ओपनिंग करते हैं। विश्व कप में भी इन दोनों ने ये जिम्मेदारी निभाई थी। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में रोहित यशस्वी के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर पारी की शुरुआत कर चुके हैं। लेकिन, अगर अफगानिस्तान के खिलाफ भी अगर ये जोड़ी ओपन करने के लिए उतरती है तो टी20 में पहली बार ऐसा होगा। 

वनडे में रोहित-गिल की जोड़ी रही है हिट
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी वनडे में हिट रही है। इन दोनों ने अबतक 51 वनडे पारियों में ओपनिंग करते हुए 2265 रन जोड़े हैं। इस जोड़ी के बीच 6 बार शतकीय और 13 बार अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। इस जोड़ी ने पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए वनडे में पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की थी। हालांकि, इंटरनेशनल टी20 में रोहित और गिल ने कभी ओपनिंग नहीं की। 

गिल और यशस्वी भी टी20 में ओपनिंग कर चुके हैं
गिल और यशस्वी भी अफगानिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इन दोनों ने भारत के लिए टी20 में ओपनिंग की है। गिल-यशस्वी ने टी20 की 5 पारियों में ओपनिंग करते हुए 206 रन जोड़े हैं। इन दोनों के बीच टी20 में एक शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है। हालांकि, मौजूदा टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से टीम इंडिया अगर राइट और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन के साथ जाना चाहेगी और इस सूरत में यशस्वी जायसवाल ही रोहित शर्मा के साथ पारी शुरु कर सकते हैं। 

यशस्वी का पलड़ा गिल पर भारी
वैसे, ओपनिंग के लिए यशस्वी के हक में जो बात जाती है, वो है उनका स्ट्राइक रेट। पारी की शुरुआत करते हुए टी20 में यशस्वी का स्ट्राइक रेट गिल के मुकाबले बेहतर है और ये टी20 विश्व कप वाला है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ऐसे ही खिलाड़ी को बतौर ओपनर आजमाना चाहेगा जो पावरप्ले के भीतर तेज खेलता है। इस मामले में यशस्वी गिल पर भारी पड़ सकते हैं। 

5379487