Ind vs Zim, India, Zimbabwe: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट में मंगलवार को इसका ऐलान किया। सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी और आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज के सभी मुकाबले हरारे क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Fabian Allen: वेस्टइंडीज क्रिकेटर की कनपटी पर रखी बंदूक, होटल के बाहर हुई लूट
2 साल पहले गई थी भारतीय टीम
भारत ने आखिरी बार अगस्त 2022 में तीन वनडे मैचों के लिए जिम्बाब्वे का दौरा किया था, जिसमें मेहमान टीम 3-0 के अंतर से विजयी रही थी। इसके बाद दोनों टीमें टी-20 विश्व कप 2022 में टकराई थीं। जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, "हम जुलाई में टी-20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं, जो इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आकर्षण होगा।" उन्होंने कहा, "इस दौरे के महत्व और परिमाण पर अधिक जोर नहीं दिया जा सकता है, खासकर जब यह ऐसे समय में आ रहा है जब हम खुद को खेल के उच्चतम स्तर पर एक ताकत के रूप में फिर से स्थापित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।"
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी-20: 6 जुलाई
- दूसरा टी-20: 7 जुलाई
- तीसरा टी-20: 10 जुलाई
- चौथा टी-20: 13 जुलाई
- पांचवां टी-20: 14 जुलाई
भारत का पलड़ा भारी
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारतीय टीम ने 6 मैच जीते हैं, वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच जिम्बाब्वे में 7 बार भिड़ंत हुई है। इसमें से भारतीय टीम ने 5 और जिम्बाब्वे ने 2 मैच जीते हैं।
बता दें कि जिम्बाब्वे इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले जिम्बाब्वे टीम भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।
JUST IN: Zimbabwe to host India for T20I series
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) February 6, 2024
Details 🔽https://t.co/kqSK4dcolC pic.twitter.com/xnN6N6ReL2
ये भी पढ़ें: WPL 2024: गुजरात जायंट्स से जुड़े माइकल क्लिंगर, सौंपी गई यह बड़ी जिम्मेदारी