Bihar Politics:राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप हमेशा कुछ न कुछ कर विवादों में रहते हैं। तेजप्रताप यादव सोमवार को मंच पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को देते हुए नजर आए। दरअसल, सोमवार को तेजप्रताप की बड़ी बहन और आरजेडी सांसद मीसा भारती ने पाटलिपुत्रा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इसके बाद वह मंच पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे। उनकी मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप यादव भी साथ थे। इसी दौरान तेज प्रताप को पार्टी कार्यकर्ता को धक्का देते देखा गया।
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर दी सफाई
पार्टी कार्यकर्ता को धक्का देते तेजप्रताप का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव ने इतनी जोर से कार्यकर्ता को धक्का दिया कि वह मंच से गिरते गिरते बचा। इसके बाद तेजप्रताप ने साेशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी सफाई भी दी। तेज प्रताप यादव ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की , जिसमें उनके हाथ पर एक सफेद रंग की पट्टी बंधी नजर आ रही थी।
RJD is the party of Lalu Family.
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) May 13, 2024
No value of anyone from outside family.
Misa Bharti is his daughter.
This was her nomination rally.
Tej Pratap Yadav is his son.
He was also on stage.
Tej Pratap Yadav openly assaulted one of his own party worker.
pic.twitter.com/0furNOASZu
अपने बचाव में तेज प्रताप ने क्या कहा?
तेज प्रताप यादव ने लिखा कि आप हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। आपने बस एक पहलू देखा। वह मेरी मां और बहन के बीच घुसकर मुझे धक्का देने की कोशिश कर रहा था। मेरा हाथ जख्मी है, मुझे अपने आप को बचाने के लिए मजबूरी में उसे धक्का देना पड़ा। मेरा किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। जनता मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जनता का सम्मान करना मेरी ड्यूटी है।
ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, की सिक्के के दो पहलू होते है एक तरफ तो देख लिया आप सभी, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे दोनो के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का… pic.twitter.com/gsZvz9FRBy
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 13, 2024
मीसा भारती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार ने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया है। पीएम मोदी 10 साल से देश पर शासन कर रहे हैं। लोगों ने उन्हें दो-दो मौके दिए। अगर उन्होंने देश के लिए कुछ किया होता, तो उन्हें रोड शो करने की जरूरत नहीं पड़ती। बता दें कि मीसा भारतीय पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राम कृपाल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। पाटलीपुत्र लोकसभा सीट के लिए वोटिंग 1 जून काे होगी।
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर कौन-कौन हैं आमने-सामने
बता दें कि राम कृपाल यादव पहले लालू यादव की पार्टी में ही थे। 2014 में जब आरजेडी ने पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती को टिकट दिया तो राम कृपाल यादव ने लालू यादव के खिलाफ बगावत कर दी। इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा सीट दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालिगंज और बिक्रम आते हैं। मीसा भारती को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव हरा चुके हैं।