BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के सपोर्ट में उतरे प्रशांत किशोर को बहुत बड़ी जीत मिली है। कोर्ट ने जमानत की सभी शर्तों को हटा दिया और उन्हें बेल दे दिया। इससे पहले प्रशांत किशोर ने शर्तों के साथ कोर्ट द्वारा दिए गए बेल को मानने से इनकार कर दिया था और बेल बॉन्ड पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था। अब, कोर्ट ने उन्हें बिना किसी शर्त के जमानत दी है और वो जेल से बाहर आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत किशोर रात 8 बजे शेखपुरा हाउस में मीडिया से बातचीत करेंगे।
जेल से बाहर आने के बाद क्या बोले प्रशांत किशोर?
प्रशांत किशोर ने जेल से बाहर आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 2 घंटे पहले, बिहार पुलिस मुझे बेउर जेल ले गई थी। लेकिन अदालत ने मेरी मांग स्वीकार कर ली और मुझे बिना शर्त जमानत दे दी। लोगों की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है।
#WATCH | Patna, Bihar: Jan Suraaj Party Chief Prashant Kishor says, " 2 hours ago, Bihar Police had taken me to Beur jail...court accepted my demand and granted me unconditional bail...there is no strength bigger than people strength...this is the affect of the protest we did for… pic.twitter.com/peTbJAz9y4
— ANI (@ANI) January 6, 2025
उन्होंने आगे कहा कि पहले मुझे सशर्त जमानत दी गई, लेकिन मैंने इसे अस्वीकार कर दिया और जेल जाने के लिए तैयार था। पुलिस मुझे बेउर जेल ले गई, लेकिन उनके पास मुझे वहां रखने के लिए कोई दस्तावेज नहीं थे और तब तक अदालत का अंतिम आदेश आ गया। अदालत ने हमारी मांग का संज्ञान लिया और बिना शर्त जमानत दे दी।
कोर्ट ने शर्तों के साथ दी थी जमानत
गिरफ्तार करने के बाद पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश किया था। जहां उन्हें 25 हजार रुपए मुचलके और कुछ शर्तों के साथ बेल मिल गया था। लेकिन किशोर ने उन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया और जेल जाने का फैसला किया।
जिन शर्तों पर प्रशांत किशोर को पहले जमानत दी गई थी उसमें कहा गया था कि वह भविष्य में किसी तरह का कोई धरना प्रदर्शन, कोई प्रोटेस्ट या विधि व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं करेंगे। प्रशांत किशोर ने जमानत के इन्हीं शर्तों को मानने से इनकार कर दिया था।
पटना पुलिस ने गांधी मैदान से किया था गिरफ्तार
बीपीएससी अभ्यर्थी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने और री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्हीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के सपोर्ट में जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर गांधी मैदान पर बैठे थे। लेकिन सोमवार (6 जनवरी) को सुबह करीब 4 बजे गांधी मैदान पहुंची और प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लेती है। जिसके बाद से यह मामला और तुल पकड़ लिया।