संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन बेलतरा क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला ने किया। इस दौरान हैगिंग, पोल, रोप मलखंब में नारियल फोड़कर पूजन किया गया। मलखंब फैडरेशन आफ इंडिया के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ मलखंब संघ यह प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
दरअसल 34 वीं जुनियर बालक- बालिका एवं 37 वीं सीनियर महिला- पुरूष 14 से 18 नवंबर तक बी आर यादव इनडोर खेल परिसर बहतराई में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में प्रवीण झा, डॉ अरविंद तिवारी, कुलसचिव सीडी रमन विश्वविद्यालय , कोटा एवं नवीन सिंह, मुख्य सामग्री प्रबंधक, एसईसीआर शामिल हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ फैडरेशन का झण्डारोहण कर और हनुमान जी की पूजा कर किया गया।
इसे भी पढ़ें....ग्रामीण बैंक में हुई चोरी : पासबुक प्रिंटर समेत कई सामानों पर किया हाथ साफ
देशभर के मलखंभ खिलाड़ी होंगे शामिल
प्रतियोगिता में पूरे भारत के करीब 600 खिलाडी, 100 अधिकारी- निर्णायक भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों ने सलामी परेड करते हुए मार्च पास्ट किया। छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, गुजरात, तमिलनाडु, केरला, तेलंगाना, चंडीगढ़, ओडीसा, हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान, जम्मू कश्मीर,दादरा नगर हवेली दीव असम ,आन्ध्र प्रदेश के टीमें भाग ले रहे हैं। उदघाटन समारोह में हैगिंग मलखंब, रोप, पोल मलखंब पर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला,अनिल टाह, , प्रेमचंद शुक्ला, डा राजकुमार शर्मा, महासचिव, राजा सरकार, बिसन कसेर,विरेऩद्र तिवारी, अनिल सिंह, किशोर कुमार वैष्णव, मिलिंद भानदेव, विशाल दुबे, रामपुरी गोस्वामी, जीपीएम, राजेन्द्र पटेल, तरूण पटेल, पुष्कर दिनकर, पुरेऩदर कोसरिया, प्रशांत तिवारी, अंशु भारती, मृणाल मुले हर प्रसाद कैवऱत मौजूद रहे।