Logo
आरंग विधानसभा के समोदा नगर पंचायत में वार्ड नंबर 15 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी हेमलाल मिरी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उनके नामांकन वापस लेने की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी सत्येंद्र चेलक निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गए हैं। 

आरंग। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में जहां भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आरंग विधानसभा के समोदा नगर पंचायत में वार्ड नंबर 15 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी हेमलाल मिरी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उनके नामांकन वापस लेने की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी सत्येंद्र चेलक निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गए हैं। जिसके बाद भाजपा में खलबली मच गई है। 

बताया जाता है कि, नाम वापसी के बाद भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मिरी गायब हो गए थे। जिसकी शिकायत भाजपा समोदा मंडल ने आरंग पुलिस थाने करवाई थी। भाजपाइयों ने हेमलाल मिरी के गायब होने का आरोप कांग्रेस प्रत्याशी सत्येंद्र चेलक और उनके भाई संजय चेलक पर लगाया गया था। इधर भाजपा पार्षद प्रत्याशी हेमलाल शनिवार की देर शाम अपने पिता के साथ आरंग थाना पहुंचे। बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल ने भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं पर उनके परिवार पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। जिसके बाद क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है। 

बीजेपी प्रत्याशी बोले- यहां नहीं है कोई जनाधार 

हेमलाल मिरी ने अपनी शिकायत में बताया कि, वे समोदा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 से भाजपा पार्षद पद के लिए दावेदारी कर रहे थे। लेकिन भाजपा के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें चुनाव में हराने के उद्देश्य से वार्ड नंबर 15 से टिकट दे दिया। हेमलाल का कहना है कि वार्ड नंबर 15 में उनका कोई जनाधार नहीं है। जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और परिवार वालों की सहमति से बिना किसी के दबाव में अपना नामांकन वापस लिया है। 

भाजपा प्रत्याशी ने अपनी मर्जी से वापस लिया है नामांकन- टीआई

इस पूरे मामले में आरंग टीआई राजेश सिंह ने कहा कि, बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मिरी के गायब होने की शिकायत उनके परिजनों ने नहीं की थी। शनिवार की शाम हेमलाल अपने पिता के साथ थाने पहुंचे। जहां उन्होंने अपने बयान में बताया कि, उन्होंने अपनी मर्जी से समोदा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 से नामांकन वापस लिया है। यहां तक की उन्होंने अपने अपहरण होने की बात को भी गलत बताया है। 

5379487