Logo
दूर-दूर से नन्हे-मुन्ने बच्चे पहुंच रहे हैं। शिव के भक्त बनकर 20 किलोमीटिर चले आ रहे हैं और भोलेनाथ से सफलता की कामना कर रहे हैं।

कुश अग्रवाल/बलौदाबाजार- हर साल सावन के पावन अवसर पर शिव मंदिरों में कांवड़ियों की भीड़ देखने को मिलती है। सावन के दूसरे सोमवार को ऐसा ही कुछ पलारी स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में दिखाई दिया, यहां पर जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से नन्हे-मुन्ने बच्चे पहुंच रहे हैं। शिव के भक्त बनकर 20 किलोमीटिर दूर से चले आ रहे हैं। 

बता दें, 12 बच्चों का दल, जिनकी उम्र महज 7 साल से लेकर 12 साल तक की है। ये सभी बच्चे छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के गृह ग्राम सैहा और चांपा से यानी 20 किलोमीटर से पैदल चलकर पलारी पहुंचे हैं।

भोलेनाथ से परिवार की सुख समृद्धि मांगी 

इन छोटे-छोटे बच्चों ने अपने पैदल यात्रा कर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। कई  घंटे पैदल चलकर इन्होंने भगवान से अपने परिवार की सुख समृद्धि मांगी और पढ़ाई-लिखाई में सफलता की कामना की है। 

पैरों में कंकड़ और कांटे...बच्चे शिव की भक्ती में लीन 

कावड़ यात्रा के दौरान बीच रास्ते में उन्हें कई तकलीफों का भी सामना करना पड़ा है। खाली पैरों में कंकड़ और कांटे का चुभ जाना, बरसाती नाले को पार करना और थकावट लगने के बावजूद इन बच्चों के इरादे अडिग थे। वे हर मुश्किलों का बड़ी बहादुरी से सामना करते हुए अपने मंजिल की ओर लगातार बढ़ रहे थे। वहीं जब बच्चों का कांवड़ियां दल ने नगर में प्रवेश किया तो उसे देखने के लिए लोगों ने बोल बम के नारों के साथ इनका हौसला बढ़ाया है।  

5379487