मैथ के पेपर पर बवाल : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की गणित की परीक्षा पर बवाल मचा हुआ है। आउट आफ सिलेबस प्रश्न आने पर शनिवार को हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ हांसी ने उपप्रधान मनोज आहुजा के नेतृत्व में एसडीएम राजेश खोथ को ज्ञापन सौंपा। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ हांसी के प्रधान रविन्द्र अत्री ढंढेरी ने बताया कि एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने की मांग की गई है।
सैम्पल पेपर से मैच नहीं हो रहा पेपर
स्कूल निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि सितम्बर 2024 की परीक्षा में भी पैटर्न अप्लाई नहीं हुआ। पहली बार इस पैटर्न का पेपर आया, जिससे विद्यार्थियों में भारी निराशा है। सतीश वर्मा ने कहा कि प्रश्न पत्र सैम्पल पेपर से मैच नहीं हुआ और ऐसे में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 70 प्रतिशत अंकों पर ही रूक जाएंगे।
ग्रेस मार्क्स देने की मांग
प्राइवेट स्कूल संघ हांसी ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड से आगामी पेपरों को निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार तथा परीक्षा के प्रिंट करवाए गए पेपरों की जांच करवाकर परीक्षा ली जाए। गणित के पेपर में आए आउट ऑफ सिलेबस के प्रश्नों के प्रत्येक विद्यार्थी को ग्रेस मार्क्स दिए जाएं ताकि वे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें और उनकी मेहनत का फल उन्हें मिल सके।
तय पाठ्यक्रम के हिसाब से हो पेपर
ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के जींद जिला उप प्रधान एवं ओम इंटरनेशनल स्कूल प्रिंसिपल डिंपल अरोड़ा ने कहा कि गुरुवार को हरियाणा शिक्षा बोर्ड का जो दसवीं कक्षा का गणित का पेपर हुआ, उसमें जो प्रश्न आए हुए थे, वह पाठ्यक्रम रद्द हो चुका था। उसमें से कई प्रश्न शामिल किए गए थे। कुछ प्रश्न विद्यार्थियों के स्तर से बाहर थे। गणित का पेपर देखते हुए विद्यार्थियों के मन में भय पैदा हो गया कि जो भविष्य में पेपर होने हैं, उनमें भी कहीं इस तरह के प्रश्न शामिल न हो जाए। गणित का पेपर देखकर विद्यार्थी तनाव में हैं। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, शिक्षा बोर्ड चेयरमैन से मांग है कि इस पर संज्ञान लेते हुए विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए जाएं। जो पेपर भविष्य में होने हैं, उनमें जो प्रश्न आए वो चालू पाठ्यक्रम से होने चाहिएं ताकि विद्यार्थी संशय में न पड़ें।