Logo
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और कई फैसले भी हुए हैं। सीएम हाउस में आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर मौजूद थे। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद से यह विभाग सीएम साय ही संभाल रहे हैं। 

सोमवार की बड़ी खबर

बैठक में स्कूल शिक्षा पर कई बड़े फैसले : नियमित निरीक्षण होगा, सिंगल टीचर वाले स्कूलों में होगी पोस्टिंग - छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और कई फैसले भी हुए हैं। सीएम हाउस में आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर मौजूद थे। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद से यह विभाग सीएम साय ही संभाल रहे हैं। 

नए कानून के दुरुपयोग का आरोप : महिला हेड कांस्टेबल ने जेल भेजने की दी धमकी, हार्ट अटैक से किसान की मौत -नए कानून लागू होने के साथ ही पुलिस कर्मियों पर उसके दुरुपयोग का आरोप लग रहा है। सरगुजा जिले से पुलिसकर्मी ने एक किसान को नए कानून के तहत जेल में डालने की धमकी दी। जिससे उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। पूरा मामला गांधीनगर थाना इलाके का है।

स्कूल खुलने से पहले 70 शिक्षक गायब : बिना अनुमति के ली छुट्टी, कलेक्टर ने निरीक्षण कर वेतन काटने का दिया निर्देश... लंबी छुट्टियों के बाद बच्चों के स्कूल तो 26 जून से खुल चुके हैं। लेकिन स्कूल में कई शिक्षकों ने बिना परमिशन लिए अवकाश ले लिया है। जिन शिक्षकों ने ऐसा किया है, उनका वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, स्कूल खुलने के कुछ दिन में ही कलेक्टर ने स्कूलों का निरीक्षण किया तो पता चला कि, ज्यादातर शिक्षक स्कूल से नदारद है। इसलिए वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस ने बनाई शॉर्ट फिल्म : नक्सलियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने और समर्पण के लिए कर रहे प्रेरित- प्रदेश में सरकार बदलने के बाद सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। नक्सल मोर्चे की बात करें तो पिछले 4-5 महीनों में हुए मुठभेड़ में नक्सलियों को मुंह की खानी पड़ी है। नतीजन तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा नक्सली मारे गए तो वहीं संगठन को हो रहे नुकसान को देखते हुए कई नक्सली अब सीधे तौर पर पुलिस अफसर के संपर्क में हैं और आत्मसमर्पण का प्रयास कर रहे हैं।

5379487