Logo
रायगढ़ जिले में हाथी ने आतंक मचाते हुए कई मकानों को नुकसान पहुंचाया है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है।

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हाथी के जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। हाथी ने होर्रोगुडा गांव में 2 घरों को पूरी तरह से तहस- नहस कर दिया। जिसके बाद छातासराई गांव में भी 4 घरों को पहुंचाया है।

दरअसल, यह पूरा मामला लैलूंगा रेंज के धरमजयगढ़ वनमंडल का है। जहां के हाथी मकानों को नुकसान पहुंचाते हुए हाथी लिबरा गांव के धान मंडी पहुंच गया जहां पर भी जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान मंडी पहुंचकर धान खाने का वीडियो CCTV में कैद हो गई है। वहीं हाथी के इस आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

5379487